scriptदिवाली ऑफर : एक कार खरीदने पर एक कार मुफ्त | Diwali Offer : Honda cars offer Rs 2 lakh discount | Patrika News

दिवाली ऑफर : एक कार खरीदने पर एक कार मुफ्त

Published: Oct 23, 2016 11:02:00 am

यहां जानें किन मॉडल्स पर दिवाली के अवसर पर कंपनिया दे रही हैं भारी डिस्काउंट

maruti suzuki

maruti suzuki

नई दिल्ली। दिवाली के लिए इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर बड़े और आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है। मारुति, होंडा, हुंडई जैसे टॉप कार ब्रांड्स दो लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं 7वें वेतन आयोग से बढ़ी सैलेरी वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी खास स्कीम्स हैं। महिंद्रा ने सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलेरी देखकर उन्हें सरकार डिस्काउंट स्कीम दी है।

एक कार पे एक कार मुफ्त

इसी तरह मारुति की कोई भी कार खरीदने पर डिस्काउंट के साथ ही एक कूपन भी दिया जाएगा। इसमें लकी ड्रॉ के जरिए विजेता का चुनाव किया जाएगा और अगर आप लकी रहे तो आपको एक कार ईनाम में मिल सकती है। यानी कि एक की कीमत में दो कारें, तो हो गया ना एक कार पर एक कार मुफ्त।

इन मॉडल्स पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

मारुति

अल्टो 800 – 15000 तक डिस्काउंट
के 10 – 15000 तक डिस्काउंट
वैगनआर – 30000 डिस्काउंट
वेगनआर ऑटोगियर – 25000 डिस्काउंट
स्टिंग रे – 30000 डिस्काउंट
सिलेरियो पेट्रोल – 15000 डिस्काउंट
सिलेरियो डीजल – 25000 डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल – 5000 डिस्काउंट
स्विफ्ट डीजल – 15000 डिस्काउंट
रिट्ज पेट्रोल – 15000 डिस्काउंट
रिट्ज डीजल – 25000 डिस्काउंट
डिजायर पेट्रोल – 15000 डिस्काउंट
डिजायर डीजल – 10000 डिस्काउंट
अर्टिका – 10000 डिस्काउंट
सियाज पेट्रोल – 15000 डिस्काउंट
ओमिनी – 25000 डिस्काउंट
होंडा मोबिलियो – 2 लाख डिस्काउंट
जैज – 40000 कैश डिस्काउंट
ब्रिओ – फ्री इंश्योरेंस

होंडा

होंडा सिटी – फ्री इंश्योरेंस + 15000 कैश डिस्काउंट
बीआरवी – 10000 कैश डिस्काउंट
अमेज – 43000 तक कैश डिस्काउंट

ह्युंडाई

वर्ना – 1 लाख डिस्काउंट
इयॉन – 60000 रुपए तक डिस्काउंट
आई10 – 53000 तक डिस्काउंट
ग्रैंड आई10 पेट्रोल – 83000 डिस्काउंट
ग्रैंड आई10 डीजल – 91000 डिस्काउंट
एक्सेंट पेट्रोल – 47000 डिस्काउंट
एक्सेंट डीजल – 57000 डिस्काउंट
आई20 एलीट पेट्रोल – 10000 डिस्काउंट
आई20 एलीट डीजल – 10000 डिस्काउंट
सैंटा फी – 2 लाख रुपए डिस्काउंट

महिंद्रा

केयूवी – 22000 कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस, 25000 तक एक्सचेंज बोनस
बोलेरो – 43000 तक कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस
स्कॉर्पियो – 15000 तक कैश डिस्काउंट, 15000 एक्सचेंज बोनस, 10000 कॉरपोरेट डिस्काउंट
एक्सयूवी – 33000 तक कैश डिस्काउंट, 15000 एक्सचेंज बोनस, 10000 कॉरपोरेट डिस्काउंट
टीयूवी – 26000 तक कैश डिस्काउंट, 25000 तक एक्सचेंज बोनस
सरकार बैनिफिट – 7वें पे कमीशन और बढ़ी हुई सैलेरी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा सभी सरकारी कर्मचारियों को 7000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है।

शेवरोले

एंजॉय – 1.70 लाख डिस्काउंट
बीट – 68000 डिस्काउंट
सेल – 55000 डिस्काउंट
टवेरा – 45000 डिस्काउंट
क्रूज – 1 लाख डिस्काउंट
ट्रेल बे्रजर – 80000 डिस्काउंट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो