scriptGST: Hyundai ने कारों के दाम 3.72 लाख रुपए तक घटाए, BMW ने जारी नई लिस्ट | GST impact: Hyundai & BMW Cuts prices after GST | Patrika News

GST: Hyundai ने कारों के दाम 3.72 लाख रुपए तक घटाए, BMW ने जारी नई लिस्ट

Published: Jul 07, 2017 06:09:00 pm

हुंडई ने अपनी कारों के दाम 3.72 लाख रुपए तक घटा दिए है, जानें किस मॉडल पर कितने कम हुए दाम

2017 Hyundai Xcent Facelift

2017 Hyundai Xcent Facelift

नई दिल्‍ली। देश में GST लागू होने के एक सप्‍ताह बाद शुक्रवार को देश की दो प्रमुख कार कंपनियों अपनी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कीमत कम करने की रेस में हंडई मोटर्स का नाम सबसे आगे है। हुंडई ने अपनी कारों के दाम 3.72 लाख रुपए तक घटा दिए है, वहीं लग्जरी कार कंपनी BMW ने भी अपनी कारों की नई कीमतें घोषित कर दी है। 

मुंबई में हुंडई की हैचबैक कार ईयान की कीमतें 18 से 23 हजार रुपए तक कम हुई है, वहीं ग्रैंड आई 10 की कीमतों में 32 हजार से 39 हजार रुपए तक की कमी आई है। कीमत का सबसे ज्यादा असर सेंटा फे पर पड़ा है। कंपनी की इस कार की कीमत में 3.72 लाख रुपए की कटौती की है। लेकिन आपको बता दें दिल्ली में इन कारों के डिस्काउंट में थोड़ा फर्क है। 

दिल्ली एक्सशोरुम में हुंडई ईयोन 1000 रुपए तक सस्‍ती हो गई है, वहीं ग्रैड आई10 की कीमत 4 से 7 हजार रुपए घटाई गई है। कंपनी की कॉम्‍पेक्‍ट सेडान कार एक्‍सेंट की कीमत में 2 से 5 हजार रुपए की कमी आई है। कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी क्रेटा की कीमतें 36 से 63 हजार तक घटी हैं। दूसरी तरफ लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने जीएसटी के लागू होने के बाद अपनी कारों की नई लिस्ट डाल दी है। 

जीएसटी के लागू होने से बीएमडब्ल्यू के छोटी कारों के दाम कम हुए है, वहीं वहीं आई8 जैसी महंगी कार 48 लाख रुपए तक महंगी हो गई है। कंपनी की 3 सीरीज की कारें 1.2 से 4.4 लाख रुपए तक सस्‍ती हुई हैं, वहीं एक्‍स 1 की कीमत 65000 से 85000 रुपए तक घटी हैं। इसके अलावा कंपनी की एम4 कूपे की कीमत 3.9 लाख रुपए तक कम हुई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो