scriptहुंडई ने आई10 और आई20 के बाद अब पेश की आई30, जानिए क्या है खास | Hyundai displays i30 car at Auto Expo 2016 | Patrika News

हुंडई ने आई10 और आई20 के बाद अब पेश की आई30, जानिए क्या है खास

Published: Feb 08, 2016 10:03:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

नई जनरेशन की कार हुंडई आई30 को कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया है

Hyundai i30

Hyundai i30

नई दिल्ली। देश में दूसरे नंबर सबसे बड़ी पेसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई जनरेशन की कार पेश की है। कंपनी ने इसे आई30 नाम से ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया है। भारतीय बाजार में पहले से ही हुंडई की आई10 और आई20 कारे काफी लोकप्रिय रही हैं जिसके बाद अब आई सीरीज के तहत इस नई कार i30 को पेश किया गया है।


कंपनी के मुताबिक जल्द ही यह कार भारतीय सड़कों पर देखने को मिल जाएगी। माना जा रहा है कि इस कार में आई10 और आई20 से ज्यादा फीचर और स्पेस होगा। हालांकि आई30 कार का एक्सटीरियर काफी हद तक आई 20 से मिलता-जुलता ही है।


हुंडई आई30 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इंटीरियर की बात की जाए तो इसके अंदर ऐसे बहुत से फीचर्स दिए गए, जिनको देखकर ग्राहकों दिल खुश हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो