scriptहुंडई आई20 ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक बिकीं 10 लाख गाडिय़ां | Hyundai sold 10 lakh i20 cars in India | Patrika News

हुंडई आई20 ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक बिकीं 10 लाख गाडिय़ां

Published: Jul 22, 2016 03:13:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

हुंडई आई20 ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ ही कामयाबी का नया आसमान छू लिया है

Hyundai elite i20

Hyundai elite i20

नई दिल्ली। भारतीय कार मार्केट में दूसरे नंबर सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की पॉपुलर कार आई20 ने कामयाबी का एक नया आसमान छू लिया है। प्रीयिमम हैचबैक कार हुंडई आई20 को साल 2008 में लॉन्च किया गया था, तबसे लेकर अब तक इसके कई नए वर्जन आ चुके हैं। लॉन्चिंग से लेकर अब तक 10 लाख आई20 कारें बिक चुकी है। बिक्री के इस आंकड़े में फर्स्ट जनरेशन की आई20 के अलावा सेकंड जनरेशन आई20 और आई20 ऐक्टिव भी शामिल हैं।

जीत चुकी है इंडियन कार ऑफ दी ईयर अवॉर्ड
हुंडई आई20 कार को 2015 में इंडियन कार ऑफ द इयर (आईसीओटीवाई) अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस कार को अब तक कुल मिलाकर 34 अवॉर्ड मिल चुके हैं। अपनी बिल्ड क्वालिटी, नई टेक्नोलॉजी, आकर्षक डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और अन्य दमदार फीचर्स की वजह से यह कार भारत में बेहद लोकप्रिय साबित हुई है।

मारूति बलेनो से है टक्कर
मारूति सुजुकी बलेनो के लॉन्च होने से पहले तक हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार थी, जिसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया था। गौरतलब है कि साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई भारत में सबसे बड़ी कार निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। आई20 के अलावा इस कंपनी की आई10, ईओन, वर्ना तथा क्रेटे भी पॉपुलर कारों में शुमार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो