script

Maruti Alto 800, K10 में खराबी, वापस मंगवाई 33,000 कारें

Published: Mar 11, 2015 12:52:00 pm

ये सभी वाहन पिछले वर्ष 8 दिसंबर से इस वर्ष 18 फरवरी तक की निर्मित हैं। इन वाहनों के दाई ओर के दोनों दरवाजों…

नई दिल्ली। घरेलू कार विक्रेता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने ऑल्टो 800 व ऑल्टो के-10 संस्करण के 33,098 वाहन रिकॉल करने का फैसला किया है। ये सभी वाहन पिछले वर्ष 8 दिसंबर से इस वर्ष 18 फरवरी तक की निर्मित हैं। कंपनी के मुताबिक इन वाहनों के दाई ओर के दोनों दरवाजों की कुंडी में दिक्कत है।


कंपनी ने कहा कि अभी तक किसी ग्राहक ने इस बारे में अभी तक कोई शिकायत की है, लेकिन कंपनी को अंदरूनी गुणवत्ता परीक्षण के दौरान इस तरह की शिकायत मिली। कंपनी के मुताबिक यूं तो कुंडी पूरी तरह बंद हो जाने पर सवार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन आधी बंद होने पर दरवाजे खुल सकते हैं।


कंपनी ने कहा कि डीलर खुद इन वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे और अगर उनकी गाड़ी में खामी पाई गई, तो उसका निदान किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो