scriptमारूति एस-क्रोस को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग | Maruti S Cross gets 5 Star rating in ASEAN NCAP | Patrika News

मारूति एस-क्रोस को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

Published: Jun 29, 2015 02:34:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो फोर्ड ईकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर और टोयोटा एटियोज क्रोस की टक्कर में आई है

Maruti S Cross

Maruti S Cross

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी भारत में अपनी नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे मारूति एस-क्रोस नाम से लेकर आई है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। भारत में इस कार के लिए एडवांस बुकिंग्स शुरू हो चुकी है तथा जल्द लॉन्च होने वाली है।





शानदार है सेफटी फीचर
ASIAN NCAP में Maruti S-Cross 63 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार में क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेन्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह कार ड्राइवर और पेसेंजर समेत 7 एयरबेग और ईएससी सिस्टम दिए गए हैं। गौरतलब है कि एनसीएपी में मारूति स्विफ्ट 64 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले क्रैश टेस्ट में फेल हो गई थी।


यह भी पढ़ें
फोर्ड ने लॉन्च की सड़क के दाएं-बाएं देखने वाली कारें



पेट्रोल और डीजल मॉडल की च्वॉयस
मारूति एस-क्रोस कंपनी की पहली ऎसी कार है जिसे पहली बार में दोनों इंजन ऑप्शन यानि पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें फिएट का 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल दिए जा रहे हैं।

देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो