scriptअब नहीं मिलेगी मारूति रिट्ज, ये पांच कारें भी होंगी आउट | Maruti, Tata and Ford could discontinue these cars | Patrika News

अब नहीं मिलेगी मारूति रिट्ज, ये पांच कारें भी होंगी आउट

Published: Apr 19, 2015 03:06:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

मारूति रिट्ज की जगह लॉन्च होगी नई कार, टाटा और फोर्ड की कारें भी होंगी मार्केट से आउट

Maruti Ritz

Maruti Ritz

नई दिल्ली। नई दिल्ली। यदि आपको मारूति की पॉपुलर स्माल कार मारूति रिट्ज लेनी है तो जल्दी करें, क्योंकि कुछ समय बाद यह कार मार्केट से आउट हो सकती है। कंपनी अपनी नई हैचबैक कार लेकर आ रही है जो इसकी जगह लेगी। इसके अलावा टाटा और फोर्ड की भी कई कारें मार्केट से आउट होने जा रही है। ये दोनों कंपनियां भी अपनी नई कारें लॉन्च करेंगी।

रिट्ज की जगह आएगी वायआरए
कारदेखो के मुताबिक मारूति कुछ समय बाद रिट्ज को बनाना बंद कर सकती है। इसकी जगह नई हैचबैक कार लॉन्च करेगी। कंपीन इस नई कार का कंसेप्ट मॉडल “वायआरए” नाम से डिस्पले भी कर चुकी है। Maruti Ritz के मार्केट से आउट होने के पीछे कारण इसकी बिक्री में कमी होना है। कंपनी के मुताबिक फानेंशियल ईयर 2014-15 में इसकी कुलमिलाकर 34,500 यूनिट्स ही बिकी जो पिछले सालों की तुलना की काफी कम है। इसी के चलते इसे मार्केट से आउट किया जा सकता है।

टाटा ये कारें होगी आउट
मारूति के अलावा टाटा कंपनी भी अपने कई कार मॉडल्स मार्केट से आउट करने जा रही है। इनकी जगह कंपनी नई कारें लॉन्च करेंगी। टाटा की ओर से इंडिका विस्टा हैचबैक, मंजा सेडान तथा मोवस एमपीवी को आउट किया जा सकता है। इनकी जगह कंपनी अपना ध्यान नई लॉन्च हुई जेस्ट सेडान और बोल्ट हैचबैक को प्रमोट करने में लगाएगी।

फोर्ड भी आउट करेगी इन कारों को
मारूति और टाटा की तरह फोर्ड इंडिया भी अपने कई मॉडल्स को मार्केट से आउट कर सकती है। फोर्ड क्लासिक सेडान तथा एंडिवर एसयूवी कंपनी दो ऎसी कारें है जिन्हें जल्द ही आउट किया जा सकता है। इनकी जगह कंपनी फिगो एस्पायर सेडान तथा नई एसयूवी कार लॉन्च करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो