script3.0L इंजन के साथ मर्सडीज ने भारत में उतारी ये लग्जरी कार, कीमत जान दंग रह जाएंगे | Mercedes-AMG GLC43 4Matic Coupe Launched In India | Patrika News

3.0L इंजन के साथ मर्सडीज ने भारत में उतारी ये लग्जरी कार, कीमत जान दंग रह जाएंगे

Published: Jul 21, 2017 05:57:00 pm

मर्सडीज बेंज ने अपनी नई कार GLC 43 AMG Coupe को भारतीय बाजार में शुक्रवार 21 जुलाई को लॉन्च कर दिया

Mercedes-AMG GLC43 4Matic Coupe

Mercedes-AMG GLC43 4Matic Coupe

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता मर्सडीज बेंज ने अपनी नई कार GLC 43 AMG Coupe को भारतीय बाजार में शुक्रवार 21 जुलाई को लॉन्च कर दिया। बता दें यह कंपनी 8वीं कार है जो इस साल भारत में लॉन्च हुई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 74.8 लाख रुपए रखी गई है। मर्सडीज बेंज ने पहली बार पेरिस मोटर शो 2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था। 

GLC 43 AMG Coupe में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 362 bhp पावर और 520 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। शानदार लुक वाली इस कार में 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। रफ्तार के मामले में यह कार बहुत फास्ट है। 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ने में 4.9 Sec. का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मर्सडीज़-बैंज़ की भारत में AMG सीरीज़ की यह तीसरी कार है। कंपनी ने इस कार में लग्ज़री फीचर्स के साथ हाईटैक सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं जिससे इस कार को चलना बेहद सेफ है। कंपनी ने इसमें ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस जैसे कई ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं.

AMG सीरीज में कंपनी ने 19-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजैक्ट हैडलैंप्स, रैच-अराउंड एलईडी टेल लाइट, बेहतरीन लुक वाला एग्ज़्हॉस्ट सैटअप और रियर डिफ्यूज़र दिए हैं। मर्सडीज़ ने इस कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट में AMG ब्रेक क्लिपर भी दिया है। इसके केबिन में कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया गया है और सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड को बेहतरीन वुडन फिनिश दिया गया है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो