scriptमर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई खास कारें | Mercedes Benz C Class and S Class Cabriolet launched in India | Patrika News

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई खास कारें

Published: Nov 10, 2016 09:37:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मर्सिडीज बैंज एस क्लास केबरियोले 1971 के बाद पहली बार पेश की गई है

mercedes benz

mercedes benz

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नए मॉडल सी क्लास केबरियोले व एस क्लास केबरियोले को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही कारों की दिल्ली शोरूम में कीमत क्रमश: 60 लाख रुपए व 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है। मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोनाल्ड फोल्गर ने कहा कि कंपनी की यह पेशकश अपने श्रेष्ठ उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश करने की उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।


1971 के बाद पहली केबरियोले
उन्होंने कहा कि एस क्लास केबरियोले 1971 के बाद से पेश पहली केबरियोले है। इसके साथ ही भातर में पेश की जाने वाली यह एस क्लास में पहली केबरियोले है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत में इस खाड़ी के प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिलेगा। फोल्गर ने कहा कि कंपनी ने इस साल भारत में अनेक उत्पाद पेश किए हैं।

पावरपफुल इंजन से लैस
सी क्लास केबरियोले में 1001 सीसी का पेट्रोल इंजन जबकि एस क्लास केबरियोले में वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो