scriptअब पेट्रोल वर्जन में भी आई मर्सिडीज की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV | mercedes benz gle 400 4matic petrol launched | Patrika News
कार

अब पेट्रोल वर्जन में भी आई मर्सिडीज की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

मर्सिडीज बेंज ने जीएलई400 4मैटिक मॉडल नेम से पेश किया है ये पेट्रोल वर्जन

Aug 26, 2016 / 09:59 am

Anil Kumar

mercedes benz gle

mercedes benz gle

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने सर्वाधिक बिकने वाले स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जीएलई का पेट्रोल वर्जन जीएलई400 4मैटिक पेश किया है। कंपनी ने इसे 74.9 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में पेश किया है।

247 किमी प्रतिघंटे की है रफ्तार
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने जीएलई400 4मैटिक एसयूवी को पेश करते हुए कहा कि 2996 सीसी वी6 पेट्रोल इंजन वाला यह एसयूवी 1600 से 4000 आरपीएम पर 480 न्यूटन मीटर (एनएम) टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड ट्रॉनिक प्लस ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी अधिकतम गति 247 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 93 लीटर की ईंधन टंकी है, जिसमें 12 लीटर तेल रिजर्व रहता है।
mercedes benz gle

अब तक आ चुकी है 4 एसयूवी कारें
उन्होंने कहा कि जीएलई400 4मैटिक की लॉन्चिंग से ग्राहकों को हमारी सर्वाधिक बिकने वाले एसयूवी पोर्टफोलियो में डीजल और पेट्रोल वाहन का चयन करने में आसानी होगी। जीएलई के नये संस्करण से हमें एसयूवी बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। ग्राहकों को उन्नत एवं बेहतर वाहन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर हमने पहली बार जीएलई का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। इससे वर्ष 2016 में हमारे द्वारा पेश किए गए एसयूवी की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इससे पहले कंपनी मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी, 350डी, 400 और 450 एएमजी कूपे पेश कर चुकीहैं।

स्पेशल तकनीक से लैस
मर्सिडीज की इस एससयूवी का एयरमैटिक सस्पेंशन की बदौलत स्थिर स्थिति में भार बढऩे पर भी ग्राउंड क्लियरेंस स्थिर रहता है। इसका अधिकतम ग्राउंड क्लियरेंस 232 मिलीमीटर (एमएम) है, जो एसयूवी की गति बढऩे पर अपने आप 15 एमएम घट जाता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग दिए गए है। मनोरंजन के लिए इसमें हार्मन कार्डन सात सराउंड साउंड सिस्टम है, जिसमें 830 वाट का एम्प्लीफायर और 14 स्पीकर लगे हैं।

Home / Automobile / Car / अब पेट्रोल वर्जन में भी आई मर्सिडीज की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो