scriptमात्र 3 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है ये कारें, कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा | Most powerful supercars in world with more than 100 crore price | Patrika News

मात्र 3 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है ये कारें, कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा

Published: Oct 21, 2016 01:19:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दुनिया की सबसे तेज कारों में शुमार है ये कारें, रफ्तार देख लोग रह जाते हैं हैरान

supercar

supercar

नई दिल्ली। रोड़ पर कोई सुपर कार दिखती है तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। बेहद आकर्षक लुक वाली ये कारें बेहद पावरफुल होती है जो एक ही नजर में किसी भी दिल जीत लेती है। हालांकि ये कारें रोड़ पर ज्यादा देखने को नहीं मिलती, क्योंकि इनकी कीमत करोड़ों रूपयों में होती है। लंबोर्गिनी, बुगाटी, फरारी, पॉर्श, मर्सडीज जैसे कई ऐसे ब्रांड्स हैं जो इस तरह की महंगी, बेहद पॉवरफुल और आकर्षक कारें बनाती है। ये कारें इतनी पावरफुल होती है कि 0 से 100 किमी की स्पीड महज 3 सेकंड से भी कम समय में पूरा कर लेती हैं। दुनिया में ऐसी भी कार है जिसकी कीमत 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है। हम आपको बता रहे है ऐसी दुनिया की सबसे पावरफुल कारों के बारे में जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।

लंबोर्गिनी अवेंताडोर मेनसोरी कॉम्पिटिशन
कीमत -134 करोड़ रूपए
टॉप स्पीड – 370 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 6498 सीसी

2017 कॉनिंगसेग रेगेरा
कीमत- 127 करोड़ रूपए
टॉप स्पीड – 410 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 5032 सीसी

हेनेसे वेनम जीटी स्पाइडर
कीमत – 74 करोड़
टॉप स्पीड – 440 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 7008 सीसी

अराश एफ10 हाइब्रिड
कीमत – 106 करोड़
टॉप स्पीड – 323 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 6162 सीसी

बुगाटी विजन ग्रेन टूरिज्मो कॉन्सेप्ट
कीमत – 367 करोड़
टॉप स्पीड – 400 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 9993 सीसी

2016 कॉनिंगसे रेगेरा
कीमत – 134 करोड़
टॉप स्पीड – 410 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 5065 सीसी

बुगाटी रेरॉन मेनसोरी एंपायर एडिशन
कीमत – 200 करोड़
टॉप स्पीड – 430 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 7993 सीसी

बुगाटी शिरॉन
कीमत – 173 करोड़
टॉप स्पीड – 420 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 7993 सीसी

लंबोर्गिनी अवेंताडोर एलपी1600
कीमत – 134 करोड़
टॉप स्पीड – 370 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 6498 सीसी

मर्सिडीज बैंज एसएलआर मैक्लारेन
कीमत – 134 करोड़
टॉप स्पीड – 350 किलोमीटर प्रतिघंटा
इंजन – 8382 सीसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो