script

पहली बार कार ले रहे हैं तो ध्यान रखें ये 13 जरूरी बातें

Published: Sep 27, 2016 01:17:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पहली बार कार लेने से पहले खुद की इनकम से लेकर कई बातों का रखें ध्यान

new car buying tips

new car buying tips

नई दिल्ली। पहली बार कार लेने के दौरान कंफ्यूजन तो होता है कि उसें खरीदने की प्रोसेस कैसे और कहां से शुरू करें। इसके अलावा पैसों का एडजस्टमेंट से लेकर कंपनी आदि सलेक्ट करने जैसी कई बेसिक बातों होती है। इन सब बातों को कार लेने से पहले ही जान लेना बहुत आवश्यक है ताकी का लेने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसी लिए हम आपको बता रहे हैं कार लेने से पहले ध्यान रखी जाने वाली जरूरी बातों जो आपके लिए बहुत ही काम की साबित होंगी।

– कार कैश लेनी है या फाइनेंस करवाना है। यह पहले तय कर लें क्योंकि फाइनेंस पर काम थोड़ी महंगी पड़ेगी।

– यदि आप कार फाइनेंस पर ले रहे हैं तो ध्यान रखें की ईएमआई आपके मासिक वेतन के 5 फीसदी से ज्यादा नहीं हो।

– कार लेने से पहले बजट जरूर तय कर लें क्योंकि मार्केट में सभी रेंज की कारें मौजूद है। ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते हैं।

– यह भी सोच लें कि आप कार किस पर्पज से ले रहे हें। उसी के अनुसार कार की कीमत कीमत, माइलेज और रिलायबिलिटी चेक करें।

– अलग-अलग कारों की डिटेल्स पर रिसर्च करें। जब आपको लगे की कार खरीद लेनी चाहिए तो डीलर से उस मॉडल की पूरी डिटेल्स लें क्योंकि एक ही कार में कई वेरियंट्स मिलते हैं जिनके बारे में फीचर्स से लेकर प्राइस तक की जानकारी आपको मिल जाए।

– कार डीलर से कार के बारे में कुछ भी पूछने में संकोच नहीं करें। यदि आप डीलर की बातों से संतुष्ट नहीं हों तो दूसरी जगह ट्राई करें।

– डीलर से कार स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही ऑफर किए जाने वाले इंसेंटिव्स अथव कैशबैक ऑप्शंस की जानकारी जरूर लें साथ टेस्ट ड्राइव के बाद नेगोशियट भी करें।

– किसी भी कार की वास्तविक कीमत वो ही होती है जो आप देखते हैं। ऐसे में किसी भी आकर्षक फाइनेंस ऑफर में नहीं फंसे।

– कार फाइनेंस करवाते समय मार्केट रेट्स का भी पता करें। डीलरशिप के ऑप्शंस तक ही सीमित नहीं रहें।

– यदि आपको लगे की डीलर आपको कार की कीमत में कुछ भी गैर जरूरी एक्सट्रा चार्ज जोड़ रहा है तो वह डील बिल्कुल भी नहीं करें।

– कार की इनवॉइस प्राइस भी जरूर चेक करें। यह वो कीमत होती है जो कार डीलर मैन्युफॅक्चरर को चुकाता है।

– कार लेते समय आपकी बातचीत ऐसी होनी चाहिए कि डीलर को लगे कि आप वास्तव में कार लेना चाहते हैं, नहीं तो डीलर आपको सीरियसली नहीं लेगा।

– कार लेते समय एक नहीं बल्कि और कई डीलर्स से बात करें। इसमें बिल्कुल भी संकोच नहीं करें।

ट्रेंडिंग वीडियो