scriptमहिन्द्रा ने घटाई कार की कीमत के दाम, हुई 92,000 रूपए सस्ती | New mahindra car gets cheaper, company reduces Rs 92000 | Patrika News

महिन्द्रा ने घटाई कार की कीमत के दाम, हुई 92,000 रूपए सस्ती

Published: Apr 29, 2015 10:22:00 am

महिन्द्रा ने घटाई कार की कीमत के दाम, हुई 92,000 रूपए सस्ती, कार के दाम 5.71 लाख से घटकर 4.79 लाख होगा

Reva E2O

Reva E2O

नई दिल्ली। अब इलेक्ट्रिक कार आपको सस्ती मिलेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक स्मॉल कार ई2ओ के दामों में 92,000 की कटौती की है। कंपनी ने ये कटौती केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल पर इंसेंटिव देने वाली स्कीम के बाद की है। ई2ओ महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहयोगी कंपनी महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है।

कार के दाम 5.71 लाख से घटकर 4.79 लाख होगा। इसके साथ ही 5 साल तक हर महीने 2,999 की फिक्स्ड एनर्जी फीस भी देनी होगी। फिक्स्ड एनर्जी फीस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट प्रवीण शाह ने कहा कि हमने कार के दाम में 16 फीसदी की कटौती की है।

क्या है स्कीम
एफएएमई स्कीम के तहत सरकार इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर इंसेटिव देगी। इलेक्ट्रिक बाइक पर 29,000 और कार पर 1.38 लाख इंसेंटिव मिलेगा। एफएएमई स्कीम नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान का हिस्सा है। इसके तहत 2 साल तक 795 करोड़ की सहायता दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो