scriptरेनो ने ऑटो एक्सपो में पेश की नई डस्टर, 32 नए फीचर्स हैं खास | New Renault Duster displayed at Auto Expo 2016 | Patrika News

रेनो ने ऑटो एक्सपो में पेश की नई डस्टर, 32 नए फीचर्स हैं खास

Published: Feb 09, 2016 09:25:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान रेनो ने डस्टर कार का नया अवतार पेश किया है

Renault Duster

Renault Duster

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2016 में रेनो इंडिया ने 32 नए फीचर्स के साथ अपनी डस्टर एसयूवी कार का नया वर्जन पेश किया है। इसे अप्रैल तक इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। नई डस्टर 6 स्पीड ऑटोमेटिड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। इससे माना जा रहा है कि नई डस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब और कंपीटिशन बढ़ाएगी।

32 नए फीचर हैं खास बात
कंपनी के मुताबिक नई रेनो डस्टर में 32 नए फीचर शामिल किए गए है। इसे एक कम्प्लीट अर्बन एसयूवी सेगमेंट के तौर पर बनाया गया है।


अब तक बिकी 1.5 लाख से अधिक डस्टर कारें
कंपनी के मुताबिक 2012 में डस्टर की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 1.5 लाख से अधिक डस्‍टर बिक चुकी हैं। रेनो की यह वर्ल्ड वाइड बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार बन चुकी है। इस कार की 100 देशों में बिक्री होती है और 5 देशों में उत्पादन होता है।

नई डस्टर के खास फीचर्स
– 6 स्पीड ईजी आर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन
– टी-4 इलेक्ट्रिकल एंड इले‍क्ट्रानिक्स आर्किटेक्चर
– नया सीएमओ-10 इंजन कपार्टमेंट
– के9के 1.5लीटर इंजन
– 210 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस
– सिटिंग कैपेसिटी 5 एडल्ट
– 475 लीटर बूट स्पेस, जिसे 1636 लीटर तक किया जा सकता है।
-नया फ्रंट एंड रीयर लुक, टर्न इंडीकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डैबल आरवीएम, वॉटरफाल एलईडी टेल लैम्प, क्लस्टर हेडलैम्प्स, 16 इंच गन मेटल फिनिश अलॉय व्हील और रूफ रेल्स।
– क्रिसन ब्लैक इंटीरियर थीम, स्पोर्टी डबल स्पेसर फेब्रिक, ड्यूल सॉफ्ट टच डैश बोर्ड।
– नया रीयर व्यू कैमरा, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, एंटीपिंच के साथ ऑटो अप-डाउन विंडो, न्यू मीडिया नेविगेशन, ड्यूल एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट एसिस्ट।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो