scriptटोयोटा ने पेश किया कैमरी का नया अवतार | New Toyota Camry launched in India | Patrika News

टोयोटा ने पेश किया कैमरी का नया अवतार

Published: May 03, 2015 12:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

कंपनी ने टोयोटो कैमरी के पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन का उतारा है फेसलिफ्टेड वर्जन

New Toyota Camry

New Toyota Camry

नई दिल्ली। टोयोटा ने अपनी फुल साइज सेडान कार कैमरी का नया वर्जन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल और हाइब्रिड (पेट्रोल+बैटरी से चलने वाला) दोनों मॉडल का फेसलिफ्टेड वर्जन उतारा है। नई टोयोटो कैमरी में नए फीचर्स जोड़ने समेत कई सारे कॉस्मेटिक्स बदलाव किए गए हैं जिससे यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक है। हालांकि इसमें इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन माइलेज में इजाफा किया गया है।

नई टोयोटो कैमरी की कीमत और खास फीचर
कंपनी ने इसे 28.80 लाख रूपए की कीमत में पेश किया है। इसमें नई डिजायन वाली ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, बड़ा एयरटैंक, नई डिजायन वाले फोग लैंप, नए टैल लैंप, 10 स्पॉक अलॉय व्हील, वायरलैस मोबाइल चार्जर, हीटेड सीट्स, 4.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वुड फिनिस्ड सेंटर क्लस्टर आदि नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 160 पीएस का पावर और 213 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। नई टोयोटो कैमरी का माइलेज 12.98 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

नई टोयोटो कैमरी हाइब्रिड की कीमत और माइलेज
इस कार का यह हाइब्रिड वर्जन है जिसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह 208 पीएस का पावर और 233 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। अन्य फीचर्स इसके पेट्रोल मॉडल जैसे ही है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का माइलेज 19.16 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। अपने सेगमेंट में यह कार स्कोड सुपर्ब को टक्कर देने वाली है।

ट्रेंडिंग वीडियो