scriptनिसान ने लॉन्च की नई सेडान कार Sunny, 22.71kmpl का देगी माइलेज | Nissan launches new Sunny, price starts at Rs. 7.91 lakh | Patrika News

निसान ने लॉन्च की नई सेडान कार Sunny, 22.71kmpl का देगी माइलेज

Published: Jan 18, 2017 02:18:00 pm

निसान ने मीडियम आकार की सेडान कार सनी का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.91 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

Sunny

sunny

नई दिल्ली। नए साल में कार ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कार कपंनियों तरह-तरह के लेटेस्ट मॉडल की कार बाजार में लॉन्च कर रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और रेनो इंडिया के बाद निसान ने भी अपनी नई कार को बाजार में उतारा है। जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने मीडियम आकार की सेडान कार सनी का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसकी कार की शुरुआती कीमत 7.91 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) रखी गई है। लेकिन अगर आप कंपनी से इस कार का फाइनेंस करवाते हैं तो आपको पूरे 80,000 रुपए की फायदा होगा। 

पेट्रोल इंजन वाली कार इंजन 1,498CC का होगा 
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, हमारे ग्राहको की पसंद को ध्यान में रखते हुए निसान इंडिया ने सेडान कार सनी को बाजार में उतारा है। इस कार के अंदर काफी स्पेस है और यह चलाने में सुविधाजनक है, साथ ही इसका इंजन कम ईंधन खपत वाला है। कपंनी ने इस मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पेट्रोल इंजन वाली कार इंजन 1,498CC का होगा वहीं डीजल वाले वर्जन में 1,461CC का इंजन लगाया गया है। 

Nissan Sunny

डीजल सनी की कीमत 8.8 लाख से लेकर 10.76 लाख होगी
वहीं कार के दोनों मॉडल के कीमत की हम अगर बात करें तो कपंनी ने पेट्राल सनी की कीमत 7.91 से लेकर 10.89 लाख रुपए के बीच जबकि डीजल सनी की कीमत 8.8 लाख से लेकर 10.76 लाख रुपए के बीच रखी है। अभी तक भारत में निसान के दो ही ब्रांड उपलब्ध है- निसान और डटसन। इसके फीचर्स को देखें तो नई निसान सनी में 1,498CC का पेट्रोल इंजन XTRONIC CVT और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। 

Nissan Sunny

डीजल वैरिएंट का मॉडल 22.71 का माइलेज देगा
वहीं दूसरी ओर इसके अलावा डीजल वैरिएंट में 1,461cc का k9k dCi इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। अगर हम इसके दोनो वेरिएंट के माइलेत की अगर बात करें तो डीजल वैरिएंट का मॉडल 22.71kmpl का माइलेज देगा, वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल वैरिएंट 16.95kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वैरिएंट 17.97kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो