scriptपोर्श भारत में उतारेगी अपनी ये दो दमदार कारें | porsche boxster 718 and 718 cayman India launch soon | Patrika News

पोर्श भारत में उतारेगी अपनी ये दो दमदार कारें

Published: Jul 23, 2016 12:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पोर्श 718 बॉक्सटर तथा 718 केमैन अब भारतीय सड़कों पर भरेंगी फर्राटे

Porsche Cars

Porsche Cars

नई दिल्ली। बेहद पावरफुल स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर पोर्श कंपनी भारत में इसी साल अपनी 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन कारों को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। सबसे पहले पोर्श 718 बॉक्सर को उतारा जाएगा, उसके बाद 718 केमैन को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों ही कारों की डिलिवरी इस साल अंत तक शुरू हो जाएगी।

Porsche Car photo

बेहद पावरफुल सुवपर स्पोर्ट्स कारें
पोर्श की इन कारों के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन दोनों में ही 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। यह इंजन 300 पीएस का पावर और 380 एनएम का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में ही कारों में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा 7 स्पीड (पीडीके) ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। इन कारों की टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स वाले वर्जन को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में 5.1 सेकंड का समय लगाता है। ऑटोमैटिक वर्जन यह रफ्तार 4.7 सेकंड में हासिल कर लेता है।

Porsche Car picture

हाई परफॉर्मेंश वर्जन भी होगा लॉन्च
इन दोनों मॉडलों के अलावा इनके हाई परफॉर्मेंस ‘एस’ वर्जन को भी यहां उतारे जाने की उम्मीद है। इसमें 2.5 लीटर इंजन मिलेगा। इसकी पावर 350 पीएस और टॉर्क 420 एनएम होगा। इस वर्जन की टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगेगा।

ये फीचर्स भी हैं खास
नए इंजन के अलावा दोनों कारों में अपडेट चेसिस, बड़ी फ्रंट प्रोफाइल, साइड एयर इनटेक और पोर्श 918 स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा कार में बाइ-जेनन हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, ऑप्शनल फुल एलईडी हैडलाइटें और नई एलईडी टेललाइटें जैसे फीचर्स मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो