scriptरेंज रोवर इवोक अब पेट्रोल मॉडल में भी आई, कीमत 1 लाख रुपए कम | Range Rover Evoque Petrol Variant with 2.0-Litre Engine Launched at Rs 53.2 Lakh | Patrika News

रेंज रोवर इवोक अब पेट्रोल मॉडल में भी आई, कीमत 1 लाख रुपए कम

Published: Jan 12, 2017 11:44:00 am

रेंज रोवर इवोक के पेट्रोल वेरिएंट में डिस्कवरी स्पोर्ट वाला ही 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Range rover

Range rover

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रतिष्ठित ब्रिटिश कार कपंनी लैंड रोवर ने ग्राहकों के इतंजार को खत्म करते हुए 2017 रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई रेंज रोवर इवोके टॉप स्पीड 217 kmpl है। साथ ही रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वेरिएंट सिर्फ SE वेरिएंट में ही मिलेगा। इवोक का पेट्रोल वेरिएंट, डीज़ल वेरिएंट की तुलना में एक लाख रूपए सस्ता है। बता दें अब मार्केट में रेंज रोवर इवोक का केवल डीजल वेरिएंट उपलब्ध था। 

7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड़ पकड़ती है यह कार
रेंज रोवर इवोक के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 53.20 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मात्र 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड़ पकड़ सकती है। बता दें रेंज रोवर इवोक के पेट्रोल वेरिएंट में डिस्कवरी स्पोर्ट वाला ही 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 240bhp की पॉवर के साथ 340Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 9 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है, जो सभी पहियो पर पावर सप्लाई करता है।

सुरक्षा के लिहाज से कई शानदार फीचर्स
वहीं इस कार में बेहतर राइडिंग के लिए लैंड रोवर का टैरेन रिस्पॉन्स सिस्टम लगया गया है। इसमें चार ड्राइव मोड ग्रास, स्नो, सैंड और रॉक लगे हुए है। इस में लैदर अपहोल्स्ट्री, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला आठ इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो