scriptकार का ऎसा अनोखा शोरूम, जहां कारें नहीं होगी | Renault to open carless showrooms in India | Patrika News
कार

कार का ऎसा अनोखा शोरूम, जहां कारें नहीं होगी

फ्रेंच कंपनी रेनो भारत में ऎसे ही अनोखे कार शोरूम खोल रही है जहां कारे नहीं होगी

Apr 17, 2015 / 09:19 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। भला क्या ऎसा हो सकता है कि कोई कंपनी Car Showroom खोले और वहां पर कार नहीं रखे। जी हां, फ्रेंच कंपनी Renault भारत में ऎसा ही कुछ अनोखा करने जा रही है। कपंनी ने ऎलान किया है भारत में वह कार-लेस शोरूम खोलने जा रही है।

टीवीएस के साथ मिलकर खोलेगी शोरूम
रेनो इंडिया टीवीएस ग्रुप की पेरेंट कंपनी टीवीएस एंड संस के साथ मिलकर ऎसा करने जा रही है। आपको बता दें कि रेनो के इस अनोखो शोरूम के पीछे का मकसद बहुत ही लॉजिक है क्योंकि इस शोरूम में कारों के मॉडल नहीं बल्कि उन्हें डिजिटल स्क्रीन के जरिए डिस्पले किया जाएगा।

इंटरनेट टीवी सेट्स के जरिए दी जाएगी जानकारी
रेनो के Car-less Showroom में ग्राहकों को कारों के बारे में आधारभूत जानकारी इंटरनेट-अनेबल्ड टीवी सेट्स के जरिए दी जाएगी। हालांकि कारों को डीलर के स्टॉकयार्ड में रखा जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस तरह कार डीलर्स का खर्चा क म होगा क्योंकि स्टॉकयार्ड में के स्पेस की कीमत शोरूम के मुकाबले कम होती है ऎसे में कंपनी का शोरूम में लगने वाला पैसा भी बचेगा। गौरतलब है कि कंपनी हाल ही में अपनी नई एमपीवी कार रेनो लॉजी भारत में उतारी है। इससे पहले लॉन्च हुई डस्टर एसयूवी कार हिट हो चुकी है।

Home / Automobile / Car / कार का ऎसा अनोखा शोरूम, जहां कारें नहीं होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो