scriptमारूति सुजुकी की बिक्री बढ़ी, एक लाख से ऊपर बेचे वाहन | Sales of Maruti Suzuki surge, sold more than 1 lakh vehicles | Patrika News

मारूति सुजुकी की बिक्री बढ़ी, एक लाख से ऊपर बेचे वाहन

Published: Sep 01, 2015 03:43:00 pm

जिप्सी, एर्टिगा और क्रॉसओवर एस क्रॉस वाले उपयोगिता
वाहन खंड में 42.7 फीसदी अधिक 7,836 कारें बिकीं

Maruti

Maruti

नई दिल्ली। प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि अगस्त महीने में उसकी बिक्री 6.4 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गत महीने उसने 1,17,864 वाहन बेचे, जबकि अगस्त 2014 में उसने 1,10,776 वाहन बेचे थे।

जुलाई में कंपनी ने 20 फीसदी अधिक 1,21,712 वाहन बेचे थे। अगस्त में घरेलू बिक्री 8.6 फीसदी बढ़कर 1,06,781 रही, जो एक साल पहले 98,304 थी। निर्यात इस दौरान 11.1 फीसदी घटकर 11,083 वाहनों का हुआ, जो एक साल पहले 12,472 वाहनों का था।

यात्री कारों की बिक्री 4.4 फीसदी वृद्धि के साथ 86,454 रही। एक साल पहले यह संख्या 82,823 थी। इस खंड में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज कारें शामिल हैं।

जिप्सी, एर्टिगा और क्रॉसओवर एस क्रॉस वाले उपयोगिता वाहन खंड में 42.7 फीसदी अधिक 7,836 कारें बिकीं। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 5,491 थी।ओमनी और ईको वाले वैन खंड में बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 12,491 रही। यह संख्या एक साल पहले 9,990 थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो