scriptTata Motors ने लॉन्च की नई SUV कार Hexa, 11,000 में ले जाएं घर | Tata Motors launch news SUV car Hexa, Prices Start At RS 11.99 Lakh | Patrika News
कार

Tata Motors ने लॉन्च की नई SUV कार Hexa, 11,000 में ले जाएं घर

टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार 18 जनवरी को नई एसयूवी कार हेक्सा को लॉन्च कर दिया है

Jan 18, 2017 / 04:08 pm

कमल राजपूत

Tata Hexa

Tata Hexa

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार 18 जनवरी को नई एसयूवी कार हेक्सा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी कार के बेस मॉडल की प्राइस 11.99 लाख और टॉप मॉडल 17.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) निर्धारित की है। बता दें टाटा हेक्सा से कंपनी अपने पुराने मॉडल टाटा आरिया को रिप्लेस कर रही है। टाटा की अधिकारिक साइट के मुताबिक इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है और आप मात्र 11,000 रुपए इस कार को अपने लिए बुक करवा सकते है। 



कपंनी ने इस कार में फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब कई खास ऐड की है। कंपनी का दावा है कि इसमें नेक्स्ट जेनेरेशन कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस टेक्नॉलोजी दी गई है जो इसके ऑवरऑल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा। Tata Hexa में नेक्स्ट जेनेरेशन 2.2लीटर का Varicor 400 डीजल इंजन दिया गया है. यह मैक्सिमम 153 हॉर्स पावर देगा और इसका अघिकतम टॉर्क 400Nm है। इसमें सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके साथ कई अलग मोड भी दिए गए हैं. इनमें इकोनॉमी, स्पोर्ट और ऑटो सीजनिंग जैसे मोड शामिल हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले में रेस कार परफॉर्मेंस ऑप्शन भी दिया गया है।


इस एसयूवी कार में दिया गया सुपर ड्राइव का मोड भी इसे और स्पेशल बनाता है। इस फीचर के कारण ड्राइवर 4 मोड़ में किसी एक मोड़ को चुन सकता है। इनमें ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक और रफ रोड शामिल हैं। इस एसयूवी कार में सेफ्टी के हिसाब से 6 एयरबैग दिए गए हैं। इस कार में 6 और 7 सीटर का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी कार में 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें ESP, ABS/EBD, हिल कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल से लेकर ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इस कार को फुलीलोडेड बनाते है। 

Home / Automobile / Car / Tata Motors ने लॉन्च की नई SUV कार Hexa, 11,000 में ले जाएं घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो