script1 अप्रैल से कारों और बाइक्स के लिए थर्ड पार्टी इश्योरेंस महंगा | Third party insurance for vehicles more premium from 1st april | Patrika News

1 अप्रैल से कारों और बाइक्स के लिए थर्ड पार्टी इश्योरेंस महंगा

Published: Mar 29, 2016 02:40:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

1 अप्रैल से छोटी तथा बड़ी कारों समेत बाइक्स के लिए थर्ड पार्टी इश्योरेंस महंगा हो रहा है

Auto Insurance

Auto Insurance

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से छोटी तथा बड़ी कारों समेत बाइक्स के लिए थर्ड पार्टी इश्योरेंस महंगा हो रहा है। इसमें एसयूवी, कमर्शियल व्हीकल्स समेत थ्री व्हीलर्स भी शामिल है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में इश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने 46 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी प्रीमियम कारों के लिए की गई है।

प्राइवेट कारों के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम
1000 सीसी तक- मौजूदा 1469 रूपए से बढ़कर 2055 रूपए
1000 से 1500 सीसी तक- मौजूदा 1598 रूपए से बढ़कर 2309 रूपए
1500 सीसी से ज्यादा- मौजूदा 4931 रूपए से बढ़कर 6164 रूपए

टेक्सी कारों के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम
1000 सीसी तक- मौजूदा 4920 रूपए से बढ़कर 6396 रूपए
1000 से 1500 सीसी तक- मौजूदा 6726 रूपए से बढ़कर 8408 रूपए
1500 सीसी से ज्यादा- मौजूदा 8915 रूपए से बढ़कर 11144 रूपए


टू व्हीलर्स के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम
75 सीसी तक- मौजूदा 519 रूपए से बढ़कर 569 रूपए
75 से 150 सीसी तक- मौजूदा 538 रूपए से बढ़कर 619 रूपए
150 से 350 सीसी तक- मौजूदा 554 रूपए से बढ़कर 693 रूपए
350 से ज्यादा- मौजूदा 884 रूपए से बढ़कर 794 रूपए

थ्री व्हीलर्स के लिए इतना बढ़ा इंश्योरेंस प्रीमियम
ई-रिक्शा- मौजूदा 1066 रूपए से बढ़कर 1125 रूपए
ई-रिक्शा- मौजूदा 1333 रूपए से बढ़कर 1733 रूपए

कमर्शियल व्हीकल्स के लिए इतना बढ़ा इंश्योरेंस प्रीमियम
6 सीटर से ज्यादा क्षमता- मॉजूदा 8235 रूपए से बढ़कर 10294 रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो