scriptजून में आ रही है नई टोयोटा इनोवा, ये फीचर्स हैं सबसे खास | toyota innova crysta displayed at Auto Expo 2016, launch nearby | Patrika News

जून में आ रही है नई टोयोटा इनोवा, ये फीचर्स हैं सबसे खास

Published: Feb 12, 2016 10:22:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

टोयोटा ने अपनी नई इनोवा कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया है

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta

नई दिल्ली। टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी कार इनोवा का अब जल्द ही नया अवतार आ रहा है। जापानी कंपनी की यह एमपीवी ने बीते कई सालों से भारतीय मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस आरामदेह औरक किफायती सफर कराने वाली कार को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब कंपनी इसका नया अवतार लेकर आई जिसें क्राइस्टा नाम से ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। फीचर्स के मामले में नई इनोवो मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी के मुताबिक इस साल मई जून तक इस कार को बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

आगे और पीछे से आकर्षक है नई टोयोटा इनोवा
नई इनोवा क्राइस्ट में आगे की तरफ ज्यादा क्रोम दिया गया है। इसमें लगे एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर लैंप्स काफी स्टाइलिश है। साथ ही फॉग लैंप हाउजिंग काफी अच्छा काम किया गया है। इसमें टेल लैंप्स भी अच्छी डिजाइन वाले दिए गए हैं।


अंदर से भी आकर्षक है नई इनोवा
टोयोटा इनोवा क्राइस्टा को कंपनी ने अंदर से भी प्रीमियम लुक दिया है। इसमें प्रत्येक जगह अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल का उपयोग किया गया है। इसमें आरामदायक लैदर सीट्स, 7 इंच का इंर्फोटेनमेंट सिस्टम तथा इसके टॉप वेरिएंट में स्टियरिंग वील पर कंट्रोल दिया गया है। इनके अलावा इसमें कीलेस एंट्री और बटन स्टार्ट का ऑप्शन भी है। सुरक्षा के लिहाज से इनोवा के स्टैंडर्ड वेरिएंट में एबीएस और एयरबैग्स हैं। जबकि इसक टॉप वेरिएंट्स में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं।

दो इंजन ऑप्शन
नई टोयोटा इनोवा क्राइस्टा में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। इनमें से एक 2.0-लीटर वीवीटीआई पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.4-लीटर जीडी डीजल इंजन शामिल है। इसका पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183एनएम का टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 360एनएम का टॉर्क देता है। इन दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।


कीमत
माना जा रहा है कि नई बॉडी डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम लुक की वजह से इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो