script

यूपी पुलिस! कार ड्राइवर का काटा हेलमेट नहीं पहनने का चालान

Published: May 29, 2015 10:51:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मेरठ में कार ड्राइवर के लिए काटे गए इस चालान के लिए यूपी पुलिस की उड़ रही है खिल्ली

UP Police

UP Police

मेरठ। भला क्या ऎसा भी हो सकता है कि किसी कार चलाते हुए ड्राइवर के लिए पुलिस हेलमेट नहीं पहनने का जुर्माना करते हुए चालान काट दे, लेकिन यूपी के मेरठ में तो ऎसा ही हुआ है जिसके यूपी पुलिस की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है।



यह भी पढ़ें – इंटरनेट पर छा गया बिना नाक वाला बच्चा, देखें वीडियो



यह था मामला
सूत्रों के मुताबिक मेरठ में रहने वाले शैलेंन्द्र सिंह 24 मई को अपने 4 वर्षीय बैठे को कार में बिठा कर डॉक्टर के पास जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उन्हें शिवराज सिंह नाम के पुलिस वाले ने रोक लिया। पुलिस वाले का कहना था कि शैलेन्द्र फोन पर बात कर रहे थे जिसके लिए उन्होंने चालान काटा।

यह भी पढ़ें – अनोखा तस्कर! रखता है सोने की एके47 और चांदी की पिस्टल

एसपी तक पहुंचा मामला
पुलिस द्वारा कार ड्राइवर के लिए हेलमेट नहीं पहनने का चालान काटने का यह मामला एसपी तक पहुंच चुका है जिसके लिए इन्क्वायरी भी की गई। पुलिस वाले शिवराज सिंह का कहना है उन्होंने चालान काटने के लिए चौकी इंचार्ज से पूछा था। इंचार्ज के कहने पर ही उन्होंने यह चालान काटा है। हालांकि शिवराज सिंह अपनी इस गलती पर खेद भी जताया है, लेकिन लोग पुलिस की लापरवाही की खिल्ली उड़ा रहे हैं।


ट्रेंडिंग वीडियो