script

फॉक्सवैगन इंडिया ने एक्सपोर्ट की 1 लाख कारें

Published: Aug 22, 2015 06:33:00 pm

फॉक्सवैगन इंडिया ने 1 लाख कारों को मेक्सिको एक्सपोर्ट किया है। कंपनी ने 2 साल पहले कारें एक्सपोर्ट
करना शुरू किया था।

Volkswagen Vento Magnific

Volkswagen Vento Magnific

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया ने एक लाख कारों को मेक्सिको एक्सपोर्ट किया है। फॉक्सवैगन के अनुसार कंपनी ने दो साल पहले ही भारत में बनी कारें एक्सपोर्ट करना शुरू किया था। शनिवार को कंपनी ने अपनी एक लाखवीं कार को एक्सपोर्ट किया।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने पुणे स्थित चाकन प्लांट से मेक्सिको को कार एक्सपोर्ट करना दो साल पहले ही शुरू किया था। कंपनी का दावा है कि एक लाख कार एक्सपोर्ट करना प्रारंभ किया था। एक लाख का आंकड़ा छूने का अर्थ है कि अमरीका में फॉक्सवैगन वेंटो और पोलो को बेहद पसंद किया जा रहा है।

फॉक्सवैगन इंडिया के कार्यकारी निदेशक कार्सटेन गोरैनश ने इस उपलब्धि पर कहा कि कंपनी के पास विश्व कार बाजार से बहुत डिमांड आ रही है। इसका सबूत है मेक्सिको को एक लाख कारें एक्सपोर्ट करना।

उन्होंने कहा कि इससे अन्य देशों में भी इन वाहनों के एक्सपोर्ट की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान भारत में घरेलू बाजार पर ही है लेकिन यहां से एक्सपोर्ट का निर्णय कर हमने अपने भारतीय कारोबार और इसकी आर्थिक मजबूती का आधार बढ़ाया ही है।

ट्रेंडिंग वीडियो