scriptवोल्वो ने भारत में लांच की 1.25 करोड़ की हाइब्रिड एसयूवी | Volvo launches Rs 1.25 crore hybrid SUV in India | Patrika News
कार

वोल्वो ने भारत में लांच की 1.25 करोड़ की हाइब्रिड एसयूवी

वोल्वो इंडिया ने बुधवार को कहा कि यह वोल्वो के 89 वर्षों के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक लक्जरी मॉडल है

Sep 14, 2016 / 11:21 pm

जमील खान

Volvo XC90

Volvo XC90

नई दिल्ली। वोल्वो ऑटो इंडिया ने प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी ‘एक्ससी90 टी8’ को बुधवार को भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली हाइब्रिड एसयूवी है। यह भारत की पहली कार है जिसमें सुरक्षा के लिए रेडार है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए है।

वोल्वो इंडिया ने बुधवार को कहा कि यह वोल्वो के 89 वर्षों के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक लक्जरी मॉडल है। एक्ससी90 टी8 का पेट्रोल इंजन दुनिया का सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल 7 सीटर एसयूवी है, जिससे कार्बनडाइक्सॉइड उत्सर्जन प्रति किमी केवल 49 ग्राम है। वाहन 40 किमी तक बैट्री की बिजली से चल सकता है। अधिकांश ग्राहक औसतन इससे अधिक सफर नहीं करते।

वोल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डयरेक्टर टॉम वॉन बोंसडॉर्फ ने कहा, एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस ने इस उद्योग को पर्यावरण अनुकूलता और उत्सर्जन का उच्च स्तरीय मानक दिया है और ग्राहकों को स्वीडन की फस्र्ट-क्लास लक्जरी कार का आनंद देगी। यह न केवल अपने सेगमेंट का बल्कि भारत का पहला प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है। इसको लेकर हमारे अमीर ग्राहकों में भी काफी दिलचस्पी है क्योंकि ये ‘लक्जरी’ का आनंद ‘जिम्मेदारी’ के संग लेना चाहते हैं।

एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस प्लग-इन हाइब्रिड में ड्राइव करने के तीन अलग मोड हैं- प्योर, हाइब्रिड और पावर। यह वाहन वॉल्वो के स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) के आधार पर बना है। इसके 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में सुपरचार्ज और टर्बोचार्ज दोनों का विकल्प है। यह 320 एचपी का पावर देता है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर का पावर भी 80 एचपी है। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 407 एचपी पावर और 640 एनएम टॉर्क है। यह एसयूवी इंस्टैंट टॉर्क होने से केवल 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

Home / Automobile / Car / वोल्वो ने भारत में लांच की 1.25 करोड़ की हाइब्रिड एसयूवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो