script

देख लीजिए, कैसी है यामाहा की नई आने वाली कार

Published: Mar 03, 2015 07:30:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मोटिव सिटी नाम से डिस्पले हो चुकी यामाहा की पहली कार है ये

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बाद यामाहा मोटर्स अब कार मार्केट में भी कूदने वाली है। कंपनी अपनी पहली और नई कार Motiv City नाम से लेकर आई है। एक छोटी साइज की 4 सीटर कार है जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

2013 में हो चुकी डिस्पले-
यामाहा की पहली कार मोटिव सिटी को पहली बार 2013 में आयोजित हुए टोक्यो मोटर शो के दौरान डिस्पले किया गया था। हालांकि यह इसका कंसेप्ट मॉडल था।

इलेक्ट्रिक कार है ये-
Yamaha Motiv City एक इलेक्ट्रिक कार है जो बैटरी से पावर प्राप्त करती है। इसमें 33एचपी की मोटर लगी है जो 161 किलोमीटर तक चलती है। हालांकि इसका पेट्रोल इंजन वाला मॉडल भी उतारा जाएगा जिसमें 1000 सीसी इंजन लगा होगा।

ब्रिटिश डिजायनर ने किया है डिजायन-
यामाहा मोटिव सिटी एक आकर्षक बॉडी डिजायन वाली कार है। इसे पॉपुलर सुपरकार एमसीलॉरेन एफ1 90एस कार को डिजायन करने वाले ब्रिटिश डिजायनर गोर्डन मूर्रे ने डिजायन किया है।

कब और कहां होगी लॉन्च-
खबर है कि यामाहा मोटिव सिटी कार इसी साल लॉन्च किया जा रहा है। इसे सबसे पहले यूरोप और अमरीका बिक्री के लिए जा रहा है। इसके बाद इसे दुनिया के अन्य देशों में उतारा जाएगा। भारत में यह कार महिन्द्रा रीवा ई20 को टक्कर देने वाली होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो