scriptसचिन ने 7th Generation की BMW 5 सीरीज कारें लॉन्च की, ये स्पेशल फीचर | 7th Generation BMW 5 Series Launch in india at Starting Price 49.90 lakh | Patrika News

सचिन ने 7th Generation की BMW 5 सीरीज कारें लॉन्च की, ये स्पेशल फीचर

Published: Jun 30, 2017 12:28:00 pm

BMW ने 5 सीरीज़ कारों को 3 अगल-अलग इंजन के साथ पेश किया गया है। इसे क्लस्टर आर्किटैक्चर CLAR प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है

BMW 5 Series Car

BMW 5 Series Car

नई दिल्‍ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी 7th जेनरेशन की 5 सीरीज कारों को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने भारत में 5 सीरीज को 3 अलग—अलग इंजन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है। ​दिल्ली एक्सशोरूम में इन कारों की शुरुआती कीमत 49.90 लाख रुपए है,वहीं इसका टॉप मॉडल 61.30 लाख रुपए में उपलब्‍ध है। BMW ने इन लग्जरी कारों को दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में पेश किया गया।

कंपनी ने इस कार को क्लस्टर आर्किटैक्चर सीएलएआर प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है। 5 सीरीज की नई कारें पिछली कारों के मुकाबले अधिक पॉवरफुल और देखने में ज्यादा स्पोर्टी लुक वाली है। BMW ने 5 सीरीज़ कारों को 3 अगल अलग इंजन के साथ पेश किया गया है। इसके 520डी मॉडल में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 187 बीएचपी पावर जनरेट करता है। 

वहीं इसके 530डी मॉडल में 3.0 लीटर वाला इन-लाइन 6 डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 261 बीएचपी अधिकतम पॉवर जनरेट करता है। वहीं तीसरे 530आई मॉडल में 4 सिलेंडर वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो​ कि 249 बीएचपी पावर जनरेट करता है। भारत में इन कारों को स्पोर्ट लाइन, लग्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट के नाम से जाना जाएगा। 

मार्केट में इन कारों की प्र​तिदंदी कारों की बात करें तो BMW की ये लग्जरी कारें मर्सिडीज की ई-क्‍लास, ऑडी ए6, वोल्‍वो एस90 के अलावा जगुआर एक्‍सएफ को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी। पिछली सीरीज से तुलना करें तो BMW ने इस कार का बूट स्पेस बढ़ाकर 400 लीटर का कर दिया है। नई 5 सीरीज की कार में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले से बड़ा है। वहीं यह कार वॉइस कंट्रोल, गैस्चर कंट्रोल, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो