scriptवोल्वो ने लॉन्च की सबसे लंबी कार S90, ये पांच बातें बनाती है इसे खास | Volvo S90 longest sedan car launched in India | Patrika News

वोल्वो ने लॉन्च की सबसे लंबी कार S90, ये पांच बातें बनाती है इसे खास

Published: Nov 05, 2016 09:35:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

वोल्वो एस90 अपनी श्रेणी की सबसे लंबी कार है जिसके फीचर्स अत्याधुनिक है

volvo s90

volvo s90

नई दिल्ली। स्वीडन की कारमेकर कंपनी Volvo ने भारत में नई S90 कार को लांच किया है। वोल्वो की यह लग्जरी सेडान कार अपने सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6, बीएमडब्लू 5 सीरीज और जगुआर एक्सएफ को टक्कर देने वाली है। Volvo S90 की कीमत 53.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

आकर्षक इंटीरियर
वोल्वो एस90 के अंदर लेदर और लकड़ी का बेहतरीन मेल दिया गया है। इसके अंदर 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, एपल कार प्ले कम्पेटेबिलिटी, 3 स्पोक मल्टी फंक्शन्ल स्टेयरिंग व्हील, हैड अप डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, नापा लैदर सीटें दी गई इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होती हैं। इसमें लगे 1400 वॉट के स्पीकर और 2बॉवर्स एंड विलकिन्स का साऊंड सिस्टम मनपसंद गानों के साथ राइड को और भी खास बनाने वाला है।

बोल्ड और स्टाइलिश एक्सटीरियर
वोल्वो के मुताबिक नई एस90 अपनी श्रेणी में सबसे लम्बी कार है जिसकी लंबाई 49633 एमएम है। वोल्वो एस90 का डिजाइन वोल्वो की बोल्ड और स्टाइलिश एक्ससी90 से मिलता है। वोल्वो एस90 के फ्रंट पर बड़ी ग्रिल, थोर के हथोड़े जैसी एलईडी लाइट्स, शार्प दिखने वाले बम्पर के साथ हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैम्प्स और साइड, फ्रंट तथा रियर पर क्रोम दिया गया है।

पावरपुल इंजन
वोल्वो एस90 में 2.0 लीटर 4 सिलैंडर टर्बोचाज्र्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी का पावर और 400 एनएम का टार्क देता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तथा 3 ड्राइविंग मोड्स (ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स) दिए गए हैं।


शानदार सेफ्टी फीचर्स
वोल्वो एस90 में 6 एयरबैग के साथ ड्यूल स्टेज एयरबैग्ज, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्क असिस्ट आदि दिए गए हैं।

पावरफुल डी5 ट्रिम वर्जन भी मिलेगा
वोल्वो एस90 की डिलीवरी दिसम्बर से शुरू की जा रही है। इसके अलावा वोल्वो अपनी एस90 कार के पावरफुल वर्जन डी5 ट्रिम को भारत में अगले साल तक लांच करने जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो