scriptडीयू में शुरू हुआ ओपन लर्निंग प्रोसेस | Delhi University starts open learning process | Patrika News

डीयू में शुरू हुआ ओपन लर्निंग प्रोसेस

Published: Jul 16, 2017 04:26:00 pm

ऐसे में जो स्टूडेंट अब इसके तहत एडमिशन लेना चाहते हैं, वो ले सकते हैं

Delhi University

Delhi University

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर एडमिशन जहां लगभग पूरा हो चुका है, वहीं अब डीयू का फोकस अन्य गतिविधियों पर होने लगा है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपन लर्निंग एडमिशन शुरू कर दिया है। डीयू से मिली जानकारी के अनुसार, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग डिपार्टमेंट के प्रशासन ने ओपन लर्निंग एडमिशन में प्रवेश के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। ऐसे में जो स्टूडेंट अब इसके तहत एडमिशन लेना चाहते हैं, वो ले सकते हैं। डीयू अधिकारियों का कहना है कि ओपन लर्निंग या ऑनलाइन लर्निंग वो प्रक्रिया है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स दूर-दराज के इलाकों में रहते हुए भी एजुकेशन ले सकते हैं। साथ ही उन्हें इस प्रक्रिया के जरिए डिग्री भी आसानी से मिल जाती है।

उन्होंने कहा कि लगातार इसे लेकर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। स्टूडेंट्स ओपन लर्निंग को पसंद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत स्कूल ने पांच अंडरग्रेजुएट कोर्स बीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स और बीए ऑनर्स इंग्लिश के लिए एडमिशन ओपन किए हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो