scriptप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में करें विभिन्न कोर्स | Do various courses in Printing Technology | Patrika News

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में करें विभिन्न कोर्स

Published: Jul 27, 2015 11:17:00 am

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी रेगुलर कर सकते हैं। इसमें बीटेक, मास्टर्स व पीजी डिप्लोमा
कोर्स होता है

printing

printing

सूचना प्रौद्योगिकी, माइक्रो प्रोसेसर युक्त कम्प्यूटर और लेजर जैसी उच्च तकनीकें आने से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी फील्ड हाईटेक हुआ है। अखबार, किताबों व पत्र-पत्रिकाओं का स्वरूप भी आकर्षक हुआ है जिसके लिए कई संगठन प्रिंटिंग प्रेस कोर्स करा रहे हैं।

कोर्स स्ट्रक्चर : प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी रेगुलर कर सकते हैं। इसमें बीटेक, मास्टर्स व पीजी डिप्लोमा कोर्स होता है। साथ ही सर्टिफिकेट व शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराए जाते हैं।

योग्यता : स्नातक के लिए 50 प्रतिशत अंकों से कक्षा 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री सब्जेक्ट मे और मास्टर्स के लिए स्नातक में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

रोजगार के मौके : जर्नल, न्यूजपेपर आदि संगठनों में सहायक प्रबंधक, प्रिंटिंग सुपरवाइजर, प्रोडक्शन व पब्लिकेशन अधिकारी आदि के तौर पर नौकरी के अवसर रहते हैं।

इंस्टीट्यूट्स :
1. नॉर्दन रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (उप्र): इस इंस्टीट्यूट में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2015 तक है।
2. बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलूरू
3. पूसा पॉलीटेक्नीक कॉलेज, नई दिल्ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो