scriptडीयू ने मामूली गिरावट के साथ जारी की दूसरी कटऑफ लिस्ट | DU issues second cut off list with slight drop | Patrika News

डीयू ने मामूली गिरावट के साथ जारी की दूसरी कटऑफ लिस्ट

Published: Jun 30, 2015 12:10:00 pm

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ने कंप्यूटर साइंस की दूसरी कटऑफ लिस्ट भी 100 फीसदी रखी है

du admission

du admission

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की दूसरी कटऑफ लिस्ट घोषित कर दी गई है। दूसरी कटऑफ लिस्ट में बिल्कूल मामूली गिरावट है। इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ने कंप्यूटर साइंस की दूसरी कटऑफ लिस्ट भी 100 फीसदी रखी है। वहीं कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने इसे 99.75 प्रतिशत कर दिया है।

डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बीकॉम (ऑनर्स) में सामान्य कैटेगरी के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं। कॉलेज ने पॉप्यूलर कोर्स इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए .50 प्रतिशत की कम करते हुए 97.75 फीसदी किया है। मिरांडा हाउस, गार्गी कॉलेज जैसे कई इंस्टीट्यूट्स जिन्होंने पहले राउंड में पॉप्यूलर कोर्सेज की कटऑफ को 95 प्रतिशत के नीचे रखा था, उन्होंने एडमिशन क्लोज कर दिए हैं।

देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, दीन दाल उपाध्याय कॉलेज, कालिंदी कॉलेज जैसे कई कॉलेजेस ने बीकॉम (ऑनर्स) में सामान्य कैटेगरी के लिए एडमिशन बंद कर दिया है। मिरांडा हाउस के अलावा गार्गी कॉलेज ने भी हिस्ट्री (ऑनर्स) के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं। यहां उनकी कटऑफ 90 प्रतिशत थी।

हिंदू कॉलेज में कैमेस्ट्री की कटऑप 1 फीसदी कम होकर 96.33 प्रतिशत और हंसराज कॉलेज में कटऑफ 1.33 फीसदी घटकर 96 प्रतिशत हो गई है। वहीं मिरांडा हाउस में बॉटनी की कटऑफ 2 फीसदी घटकर 94 प्रतिशत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो