scriptGATE- 2016- एक अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | GATE- 2016 Register before october 01 Oct | Patrika News

GATE- 2016- एक अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

Published: Sep 05, 2015 12:14:00 am

 योग्य उम्मीदवार गेट की वेबसाइट www.gate.iisc.ernet.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

GATE Exam- 2016

GATE Exam- 2016

नई दिल्ली। इंजिनियरिंग की पढ़ाई को लिए होने वाले टेस्ट गेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस बार इसका आयोजन (IIsc) करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक सितंबर से शुरू हो चुके हैं जो एक अक्टूबर तक होगें। गेट की परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी से 7 फरवरी के बीच होगा। इसके लिए आवेदक एडमिट कार्ड 17 दिसंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के बाद इसके परिणाम 19 मार्च 2016 को घोषित किए जाएंगे।

इसके लिए योग्य उम्मीदवार गेट की वेबसाइट www.gate.iisc.ernet.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी प्रकार के डॉक्युमेंट की हार्ड कॉपी गेट कार्यालय में न भेजें।

GATE 2016 में इस वर्ष कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में वर्चुअल कैलकुलेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे इस्तेमाल कैसे करें ? इसकी जानकारी परीक्षार्थी को GATE वेबसाइट पर मिल सकती है। इसलिए परीक्षार्थी इसे इस्तेमाल करने के लिए अभ्यास कर लें। बदलाव के साथ ही GATE में एक नए पेपर पेट्रोलियम इंजिनियरिंग को भी शामिल किया गया है। आवेदक वेबसाइट से आंसर की ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो