scriptShiksha Mitra के लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही सरकार : योगी | Government looking for legalized methods for Shiksha Mitra : Yogi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Shiksha Mitra के लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही सरकार : योगी

योगी ने कहा कि Shiksha Mitra किसी के बहकावे में आकर तोडफ़ोड़ और हिंसा का रास्ता न अख्तियार करें

Jul 29, 2017 / 11:21 am

जमील खान

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

लखनऊ/नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा में बोले। योगी ने शुक्रवार को कहा कि पिछली सरकारों की गलती की वजह से ही यह स्थिति पैदा हुई है। लेकिन Shiksha Mitra किसी के बहकावे में आकर तोडफ़ोड़ और हिंसा का रास्ता न अख्तियार करें, सरकार उनके लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही है।

विधान परिषद में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए योगी ने कहा, शिक्षामित्रों के समायोजन में ही गलती थी। पूर्व की सरकारों ने गलत किया। मैंने अपर मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह शिक्षामित्रों का प्रतिवेदन लेकर सरकार के साथ बैठें। सरकार विधिसंगत रास्ते तलाश रही है।

उन्होंने कहा, जब सरकार विचार कर रही है तो सड़क पर हिंसा करना ठीक नहीं है। सड़क पर तोडफ़ोड़ न करें, हिंसा न करें, किसी के बहकावे में न आएं। विपक्ष उन्हें केवल वोट बैंक मानता है।

पिछले दो दिनों में हुई हिंसक झड़पों पर मुख्यमंत्री ने सख्त लहजों में कहा कि हिंसा होगी और हिंसा का शिकार कोई निर्दोष होगा तो सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी।

उन्होंने कहा,Shiksha Mitra प्रदर्शन न करें, बल्कि स्कूल में जाकर पढ़ाएं। अगर लोकतांत्रिक तरीके से बात कही जाएगी तो बात सुनी जाएगी। अगर विपक्ष धमकी देगा तो सरकार धमकी से डरने वाली नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, वे सभी शिक्षामित्रों की बातें सुन रहे हैं। जिनका समायोजन नहीं हुआ था, सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाया है। लोकतंत्र में रास्ता निकलता है। हम रास्ता निकालेंगे। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

Home / Education News / Career Courses / Shiksha Mitra के लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही सरकार : योगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो