scriptस्टूडेंट्स की पहली पसंद बना IIT बॉम्बे, टॉप 100 में से 65 ने चुना | IIT Bombay emerges as priority for students, top 65 out 100 choose it | Patrika News

स्टूडेंट्स की पहली पसंद बना IIT बॉम्बे, टॉप 100 में से 65 ने चुना

Published: Jul 08, 2015 12:27:00 pm

JEE (एडवांस्ड) के टॉप
100 रैंकर्स में से 65 ने IIT बॉम्बे की मांग की है, पहले राउंड के अलॉटमेंट में ये बात सामने आई

iit bombay

iit bombay

मुंबई। सभी IIT कॉलेजों में से IIT बॉम्बे की जबरदस्त मांग हैं। इस साल JEE (एडवांस्ड) के टॉप 100 रैंकर्स में से 65 ने IIT बॉम्बे की मांग की है। IIT बॉम्बे सलेक्शन के मामले में अन्य 17 IIT कॉलेजों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। मंगलवार को अलॉटमेंट का पहला राउंड हुआ था, जिसमें ये बात सामने आई।

इससे पहले पिछले साल टॉप 100 रैंकर्स में से 58 ने IIT बॉम्बे को चुना था। IIT बॉम्बे के बाद दूसरे स्थान पर IIT दिल्ली ने जगह बनाई, जिसे 30 स्टूडेंट्स ने चुना, पिछले साल इसे 36 स्टूडेंट्स ने चुना था। वहीं IIT मद्रास को 3 और IIT कानपुर को केवल 2 स्टूडेंट्स ने चुना। टॉप रैंकर्स में कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग (CSE) और इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग (EE) की डिमांड है।

टॉप 100 रैंकर्स में से 34 IIT बॉम्बे जोन के ही हैं, इसलिए वे यही कॉलेज चुनते, लेकिन IIT मद्रास जोन के 28 रैंकर्स ने भी अपने जोन को छोड़ IIT बॉम्बे को चुना। केवल 3 रैंकर्स ने ही IIT मद्रास को सलेक्ट किया। IIT बॉम्बे के डायरेक्टर देवांग खखर का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स इस इंस्टिट्यूट को टॉप इंस्टिट्यूड मानते हैं, इसलिए इसका क्रेज ज्यादा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो