scriptIIT छात्र को ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट में गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का ऑफर | IIT student get 1.8 million offers from google | Patrika News

IIT छात्र को ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट में गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का ऑफर

Published: Dec 03, 2015 01:38:00 pm

आईआईटी पटना में 7वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय छात्र आशुतोष अग्रवाल को गूगल ने 1.8 करोड़ रूपए  सैलरी को मोटा

Ashutosh Agarwal gets 1.8 crore package

Ashutosh Agarwal gets 1.8 crore package

लखनऊ। आईआईटी पटना में 7वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय छात्र आशुतोष अग्रवाल को गूगल ने 1.8 करोड़ रूपए सैलरी को मोटा पैकेज ऑफर किया है। लखनऊ के आशुतोष को गूगल की ओर से मिला ऑफर ऑफ-कैँपस प्लेसमेंट है।

इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशुतोष किसी नॉर्थ अमेरिकन स्टेट में गूगल के साथ काम करेंगे। आशुतोष ने इस साल के शुरुआत में गूगल न्यूयॉर्क में तीन महीने की इंटर्नशिप की जिसके लिए उन्हें कई इंटरव्यू देने पड़े थे।

आशुतोष ने बताया, ‘गूगल समर ऑफ कोड(GSOC) से गूगल इंक का सफर दिलचस्प रहा। मैंने वहां इंटर्नशिप की और अब जॉब ऑफर मिलना किसी सपने के हकीतत में तब्दील होने से कम नहीं। लेकिन, मैं इसे अंत नहीं समझता। मैं फिलहाल बहुत छोटा हूं और मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है, मुझे और आगे जाना है।’

आशुतोष की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उनके पिता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और मां अलका ने कहा, ‘आशुतोष परिवार और दोस्तों को जोक्स से हंसाता रहता है।’

इंटर्नशिप से पहले भी चौथे सेमेस्टर में आशुतोष कुछ समय गूगल के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘मुझे स्टूडेंट्स के लिए ग्लोबल प्रोग्राम GSOC का हिस्सा बनने का मौका मिला था। तीन महीने तक मैंने घर से काम किया और मौजूदा फ्रेमवर्क में नया फीचर जोड़ा।’

आशुतोष ने बताया कि कंपनी से बातचीत में गूगल ने पाया कि उन्होंने अभी तक ग्रैजुएशन पूरी नहीं की है, इसलिए उस वक्त जॉब ऑफर नहीं की गई, इंटर्नशिप का मौका दिया गया और वह न्यूयॉर्क चले गए। जॉब ऑफर अगस्त के महीने में आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो