scriptऐसे लें मैथेमेटिक्स कोर्सेज में प्रवेश | Mathematic courses from Chennai Mathematical Institute | Patrika News

ऐसे लें मैथेमेटिक्स कोर्सेज में प्रवेश

Published: Mar 02, 2015 06:47:00 am

पीएचडी के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की जानी है

मैथेमेटिकल साइंसेज के क्षेत्र में शिक्षण और शोध दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान माने जाने वाले चेन्नई मैथेमेटिकल इंस्टीटयूट ने मैथ्स, फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया आगामी 9 मार्च 2015 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2015 रखी गई है। वेबलिंक 9 मार्च से ही शुरू होगा।

क्या हैं कोर्सेज
सीएमआई में यूजी, पीजी और शोध स्तर के कोर्सेज हैं-
अंडरग्रेजुएट कोर्स- मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस, मैथेमेटिक्स एंड फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स
पोस्टग्रेजुएट कोर्स – मैथेमेटिक्स, एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस में एमएससी
पीएचडी कोर्स- मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस

पीएचडी में प्रवेश
पीएचडी के लिए योग्यताएं हैं-
मैथेमेटिक्स : बीई/बीटेक/बीएससी मैथ्स/एमएससी मैथ्स
कंप्यूटर साइंस : बीई/बीटेक/ एमएससी सीएस/ एमसीए
फिजिक्स : बीई/बीटेक/बीएससी फिजिक्स/ एमएससी फिजिक्स

क्या है योग्यता

बीएससी ऑनर्स- 12वीं या समकक्ष
एमएससी- मैथ्स: बीएससी मैथ्स/ बी मैथ्स/ बीटेक/बीई की डिग्री
एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स : बीएससी (मैथ्स/फिजिक्स/स्टैट)/बी मैथ्स/बीटेक/बीई
सीएस:बीई/बीटेक/बीसीए/बीएससी(सीएस) या बीएससी मैथ्स और सीएस का अच्छा ज्ञान

प्रवेश की परीक्षा
सीएमआई में प्रवेश के लिए आपको पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की जानी है। इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले आवेदकों के पिछले अकादमिक रिकॉर्ड को विशेष महत्व दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कैसे लें आवेदन पत्र
सीएमआई में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए वेब लिंक 9 मार्च से सक्रिय होगा। आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट ‘www.cmi.ac.in’ पर जाएं और यहां ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें। आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल रखी गई है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई में विभिन्न शहरों में किया जाना है। प्रवेश पाने वाले छात्रों को पढाई के दौरान आर्थिक मदद भी दी जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो