script6 जुलाई से चलेगी नई पैसेंजर एक्सप्रेस | July 6 will run on the new Passenger Express | Patrika News
चाईबासा

6 जुलाई से चलेगी नई पैसेंजर एक्सप्रेस

चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच 6 जुलाई से डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन
चलाई जाएगी। इससे लोगों छोटे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को राहत हो
जाएगी।

चाईबासाJul 01, 2015 / 01:56 pm

मनीष गीते

Country

Country

चाईबासा। चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच 6 जुलाई से डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। इससे लोगों छोटे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को राहत हो जाएगी।

इस संबंध में कोलकाता के चीफ पैसेंजर ट्रॉसपोटेशन मैनेजर सुमित्र मजुमदार ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र भेजा है।

पत्र के अनुसार ट्रेन नंबर 78101 अप चक्रधरपुर राउरकेला डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह 05:10 बजे खुलेगी और राउरकेला सुबह 07:15 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 78102 डाउन राउरकेला चक्रधरपुर डीइएमयू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन राउरकेला स्टेशन से शाम 05:15 बजे चलेगी और चक्रधरपुर रात 07:25 बजे पहुंचेगी।

रेलवे ने ट्रेन नंबर 58115 व 58116 चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर ट्रेन की जगह ट्रेन नंबर 78101 व 78102 डीईएमयू ट्रेन चलाएंगी।

Hindi News/ Chaibasa / 6 जुलाई से चलेगी नई पैसेंजर एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो