scriptतीन करोड़ रूपये के ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार  | two smugglers arrested with drugs from mughalsarai railway station | Patrika News
चंदौली

तीन करोड़ रूपये के ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पकड़ा 

चंदौलीAug 20, 2016 / 03:34 pm

अखिलेश त्रिपाठी

smugglers arrested

smugglers arrested

चंदौली. मुगलसराय की जीआरपी की नजर इन दिनों इन मौत के सौदागरों पर है और चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर एक बार फिर जीआरपी के तेज तर्रार सिपाहियों ने 3 किलो सुगर के साथ दो तस्करो धर को दबोचा है। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ रुपये और नेशनल में 3 करोड़ रूपये है। दरअसल ये दोनों तस्कर मालदा टाउन से बरेली और दिल्ली ब्राउन सुगर ले जाने की फिराक में थे तभी मुगलसराय स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।


जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय गुरुवार की देर रात हमराहियों के संग स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे चेक करते हुए व प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 पर पहुंचे जहां दो युवक बैठे हुए थे पुलिस को चेकिंग करता देख युवक भागने लगे भागते युवकों देख जीआरपी के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा इस दौरान जीआरपी के दो सिपाही चोटिल भी हो गए बैग की तलाशी ली गई थी उनके पास ब्राउन शुगर बरामद हुआ पकड़ कर थाने लाया गया जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह माल (ब्राऊन शुगर)जो की बांग्लादेश सेआता है और काबिल शेख निवासी कालियाचक नाम का आदमी हमलोग को देता है और हमलोग दिल्ली,बरेली,में जहाँ मांग रहती है वहा ले जाकर महँगे दाम में बेचते है आज ये माल मैं लेकर बरेली जा रहा था। 


इस संबंध में जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि अकबर शेख निवासी हादुचक कालियाचक थाना कालियाचक जिला मालदा पश्चिम बंगाल मो0 कुर्बान शेख़ निवासी हादुचक कालियाचक जिला मॉलदा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर इसके पास से कुल लगभग 3 किलो ब्राऊन शुगर बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताया जाता है। 

Hindi News/ Chandauli / तीन करोड़ रूपये के ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो