scriptजहाज में शोधार्थी को प्राथमिक उपचार देते तटरक्षक बल के डॉक्टर | Coast Guard Training | Patrika News
चेन्नई

जहाज में शोधार्थी को प्राथमिक उपचार देते तटरक्षक बल के डॉक्टर

कोस्टगार्ड ऑपरेशन 

चेन्नईJul 19, 2016 / 09:03 pm

पुरुषोत्तम रेड्डी

chennai coast guard

chennai coast guard

 चेन्नई.
गोवा के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियनोग्राफी के शोध वाहन जहाज सिंधु साधना में सवार एक बीमार व्यक्ति को तटरक्षक बल के जहाज वरद की मदद से बीच समुद्र में बचाया गया। डॉक्टरों द्वारा जहाज में प्राथमिक उपचार देने के बाद सुबह तटरक्षक बल के जवान व्यक्ति को जहाज से चेन्नई लाए और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। नेशन इंस्टीट्यूट ऑफ ओसियनोग्राफी रिसर्च के शोधार्थी जहाज सिंधु साधना पर चेन्नई से 550 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर शोध कर रहे थे।

 उसी दौरान बुधवार को कोस्ट गार्ड एमआरसीसी चेन्नई को शोध जहाज से चिकित्सीय आपातकाल का फोन आया। जहाज में सवार समुद्र शोधार्थी राजीव कुमार (31) की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ने मेडिकल टीम के साथ अपने जहाज वरद को तुरंत रवाना किया जिससे शोधार्थी की जान बचाई जा सकी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो