scriptमानव संसार में एक मुसाफिर की तरह | Like a passenger in the human world | Patrika News

मानव संसार में एक मुसाफिर की तरह

locationचेन्नईPublished: Jul 17, 2017 09:47:00 pm

वेपेरी स्थित मरलेचा गार्डन में विराजित साध्वी शीलप्रभा ने कहा मानव इस संसार में एक मुसाफिर की तरह है।

chennai

chennai

चेन्नई।वेपेरी स्थित मरलेचा गार्डन में विराजित साध्वी शीलप्रभा ने कहा मानव इस संसार में एक मुसाफिर की तरह है। संसार में भव भ्रमण करते हुए इस आत्मा पर भव रूपी पौद्गलिक सामग्री रूपी धूल जमा हो गई है जिसे यह अपनी मुक्त मंजिल पर पहुंचकर झाड़ देगी। इस संसार में हमारा केवल एक पड़ाव है।

यह हमारे लिए एक सराय के समान है जिसमें इस जीव का बसेरा कुछ ही समय का होता है। यह ध्यान में रखते हुए अनाग्रही बुद्धि से लापरवाही नहीं करें एवं आत्मभाव से जिनवाणी का श्रवण करें। जैसा भाव वैसा ही प्रभाव। महिपाल चोरडिया ने बताया कि मंगलवार को तपस्वी ऋषभचरण की 19वीं पुण्यतिथि तीन-तीन सामायिक के साथ मनाई जाएगी। इस मौके पर आयोजित रविवारीय धार्मिक शिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो