scriptदक्षिण भारत एरिया की कमान लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द को | South Area Command Lieutenant General joy | Patrika News

दक्षिण भारत एरिया की कमान लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द को

locationचेन्नईPublished: Dec 02, 2016 11:18:00 pm

देश के सबसे बड़े सैन्य क्षेत्र दक्षिण भारत एरिया की कमान लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कुमार आनन्द को सौंपी

chennai

chennai

चेन्नई।देश के सबसे बड़े सैन्य क्षेत्र दक्षिण भारत एरिया की कमान लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कुमार आनन्द को सौंपी गई है। आनन्द ने यहां लेफ्टिनेंट जनरल जगबीरसिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इस सैन्य क्षेत्र में पांच दक्षिणी राज्य शामिल हैं। कमान संभालने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द ने आईलैण्ड ग्राउण्ड के पास विजय वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द 1981 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया। इसके बाद मद्रास विश्वविद्यालय से एमफिल एवं उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमएमएस किया। उन्हें तकनीकी एवं शिक्षण दोनों क्षेत्रों में लम्बा अनुभव रहा है। वे विभिन्न रेजीमेन्ट्स में सेवाएं दे चुके हैं। पिछले कार्यकाल के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक सिग्नल स्टाफ की उनकी सेवाएं सराहनीय रही।

इस दौरान उन्होंने कई आमूलचूल बदलाव किए। जेसीओ एवं अन्य रैंक के अधिकारियों के लिए दस्तावेज पूर्णतया आनलाइन किए गए। ई-लर्निंग एवं आनलाइन परीक्षाएं शुरू की। वे सेवा मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं। उनकी पत्नी अनुपमा आनन्द ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (एनआईटी) भोपाल से शिक्षा प्राप्त की है तथा पेशे से वास्तुकार हैं। वे महिला सशक्तिकरण खासकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासी सक्रिय रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो