scriptबच्चों ने स्कूल में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प | Amzing school students plantations in Chhindwara Madhya Pradesh | Patrika News

बच्चों ने स्कूल में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 22, 2017 01:01:00 am

Submitted by:

mantosh singh

पत्रिका का पौधरोपण अभियान

chhindwara

chhindwara

सारंगबिहरी . पत्रिका की पहल पर जिले में पौधरोपण कार्यक्रम जारी है। शुक्रवार को जिले के सांरगबिहरी के प्राइमरी स्कूल प्रागंण में छात्रों द्वारा सत्तर पौधे रोपे गए। जिले में पत्रिका के पौधरोपण अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

 

शुक्रवार को सारंगबिहरी की प्राथमिक शाला में छात्रों द्वारा 70 पौधे रोपे गए। इस दौरान छात्रों अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पौधों को रोपने के साथ उनकी रक्षा के लिए शपथ ली। इस दौरान एसएमसी सदस्य रुपेन्द्र शेरके, राजाराम चौधरी, एसआर नागरे, एसआर भादे, मालती पराड़कर, यमुना शेरके उपस्थित रहे।

Image may contain: 2 people, people standing and outdoor

बच्चों ने लगाए दो सौ पौधे 
हरियाली महोत्सव के अंर्तगत पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर सारंगबिहरी के जनचेतना कान्वेंट मिडिल स्कूल के बच्चों ने दो सौ पौधे लगाए। इसके साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए भी शपथ ली गई। 

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor


इस दौरान स्कूल के प्रधानपाठक दिनेश पाठे, संजय राउत, संजय कोडले, पंकज घोरसे, किशोर शेरके, छाया पाठे, सीमा पवार, कीर्ति पवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor



Image may contain: 6 people, people smiling, people sitting, outdoor and nature

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो