script बदले तेवर, हटाया अतिक्रमण | Change attitude, removed encroachments | Patrika News
छिंदवाड़ा

 बदले तेवर, हटाया अतिक्रमण

जामुनझिरी में निगम का कचरा डम्प होगा। निगम, पुलिस व राजस्व विभाग की
संयुक्त टीम  ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को भगाने के साथ अवैध अतिक्रमण
हटाकर इसका रास्ता साफ कर दिया।

छिंदवाड़ाSep 14, 2016 / 12:49 am

mantosh singh

chhindwara

chhindwara



छिंदवाड़ा . नगरनिगम के वार्ड नम्बर तीन स्थित जामुनझिरी में निगम का कचरा डम्प होगा। निगम, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को भगाने के साथ अवैध अतिक्रमण हटाकर इसका रास्ता साफ कर दिया। तीन घंटे की कार्रवाई में करीब 30 अतिक्रमण हटाए गए। जामुनझिरी में मंगलवार को निगम से कचरा वाहन जाने के बाद रहवासियों ने उसे रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, निगम आयुक्त एसबी सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल व तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। कचरा डम्प करने वाले क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटाया गया। इस दौरान हल्की नोंकझोक भी हुई।

पुलिस की सख्ती से खत्म हुआ प्रदर्शन
पार्षद प्रतिभा तिरगाम व सुनील तिरगाम ने संयुक्त रूप से बताया कि विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने रात में बुलाया था। करीब दर्जनभर लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने गया था। इस दौरान उन्होंने जब तक कोई नई जगह नहीं मिलती है कचरा डालने की बात कही थी। इसके पूर्व शाम को विधायक ने जामुनझिरी में कचरा न डाले जाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार की सुबह हम लोगों ने कचरा न डालने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रहवासियों को वाहनों में भरना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो