scriptनहीं होने देंगे खदान बंद | coal block will not stop | Patrika News
छिंदवाड़ा

नहीं होने देंगे खदान बंद

पांचों श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर की गेट मीटिंग

छिंदवाड़ाApr 29, 2016 / 12:11 am

chhindwara

chhindwara

परासिया (छिंदवाड़ा). कन्हान की मोआरी कोयला खदान में गुरुवार को पांच मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि ने मोआरी खदान पहुंचकर यहां गेट मीटिंग ली। गेट मीटिंग में मोआरी के हालात को लेकर प्रबंधन को आड़े हाथों लिया गया। कामगारों के ट्रांसफर के आवेदन भी वापस ले लिए गए।

गौरतलब है कि बीते दो माह से कन्हान क्षेत्र की मोआरी खदान बंद है। जिसे शुरू कराने के लिए क्षेत्रीय स्तर एवं कम्पनी स्तर पर भी कोई गम्भीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। साथ ही प्रबंधन कन्हान जे.सी.सी. द्वारा लिजए गए निर्णय का भी क्रियान्वयन नहीं करना चाहता और मोआरी माइन के कामगारों को आईसूलेशन स्टापिंग के कार्य में नहीं लगाना चाहता। ऐसी स्थिति में पांचों श्रम संगठन ने उपक्षेत्रीय स्तर पर हुई बैठक का बहिष्कार कर एकजुट होकर मोआरी को लेकर संघर्ष करना तय किया है। इंटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू और एचएमएस के पदाधिकारी आज मोआरी पहुंचे और खदान की हर उस बात पर प्रबंधन की खिंचाई की जिसके चलते खदान को बंद करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो