script नई खदानों का पहले ब्यौरा तैयार, फिर डिया में रखे जाएंगे प्रकरण | Drawn up before new mines, | Patrika News
छिंदवाड़ा

 नई खदानों का पहले ब्यौरा तैयार, फिर डिया में रखे जाएंगे प्रकरण

 पिछली बार कलेक्टर ने लौटा दिए थे सभी केस

छिंदवाड़ाAug 25, 2016 / 07:17 pm

mantosh singh

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. पांच हैक्टेयर से कम की 62 नई गौण खनिज खदानों का पहले विस्तृत ब्यौरा तैयार होगा, फिर उसे जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (डिया) की बैठक में रखा जाएगा। पिछली बार खदानों के प्रकरण सीधे रख दिए जाने के बाद कलेक्टर ने उन्हें लौटा दिया था। इस बार खनिज विभाग सतर्क नजर आ रहा है।

एक दिन पहले जिला स्तरीय पर्यावरण मूल्यांकन समिति की बैठक में जिले में स्थित पांच हैक्टेयर तक के रेत एवं पत्थर के 62 नए और पूर्व के 14 खदान प्रकरणों की जांच की गई थी और इन प्रकरणों को डिया के लिए अनुमोदित किया गया। खनिज अधिकारी आशा लता वैद्य का कहना है कि इन सभी खदानों के मिनिट्स तैयार होंगे, तब एक सप्ताह में डिया की
बैठक बुलाई जाएगी। उसके बाद उसे पर्यावरण मंजूरी के लिए रखा जाएगा। यह बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो