scriptविद्युत मंडल के पेंशनरों ने भी मांगा लाभ | Electricity Board sought the benefit of the pensioners | Patrika News
छिंदवाड़ा

विद्युत मंडल के पेंशनरों ने भी मांगा लाभ

केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ मिल गया है।
केंद्र की तरह प्रदेश शासन से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने भी उसी तर्ज
पर लाभ देने की मांग सरकार से की है।

छिंदवाड़ाOct 19, 2016 / 05:37 pm

Prashant Sahare

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ मिल गया है। केंद्र की तरह प्रदेश शासन से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने भी उसी तर्ज पर लाभ देने की मांग सरकार से की है। बुधवार को विद्युत मंउल पेंशनर्स समाज की एक बैठक हुई। सचिव एसजी माकड़े के निवास पर हुई बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें भी 1 जनवरी 2016 से पेंशन में लाभ दे।

बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समसरूाओं पर विचार विमर्श कर सदस्या बढ़ाने के लिए कार्यक्रम तय किया गया। प्रंतीय कार्यकारिणी ने बताया कि पेंशनरों को विद्युत देयकों में 25 प्रतिशत छूट दिए जाने का मामला उच्च न्यायालय जबलपुर में चल रहा है इसपर जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है। बैठक में एचआर भांगरे, आरीबी निकाजू, डीके राउत, एचसी जैन, जेएस सेंगेर, टीडी धारपुरे, मोहन पराडकर, एमटी औरंगाबादकर, अजय शर्मा, पीडी ढुमने आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो