scriptरामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की रिलीज़ पर रोक  | Court directed not to release Ram Gopal Verma's film Killing Veerappan | Patrika News

रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की रिलीज़ पर रोक 

Published: Nov 30, 2015 06:21:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी ने कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। 

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी ने कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। 

फिल्म दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कन्नड़ और तमिल में रिलीज होनी थी और बाद में इसे हिंदी और तेलुगु में रिलीज करने की प्लानिंग थी। 

ram gopal verma

मुथुलक्ष्मी का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने उस कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ा है जिसे उन्होंने आठ साल पहले साइन किया था। कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक राम गोपाल को फिल्म हिंदी में बनानी थी और फिर इसे तमिल में डब करना था। लेकिन अब इस फिल्म को कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज किया जा रहा है।

मुथुलक्ष्मी का कहना है, ‘वर्मा ने मेरे लिए स्क्रीनिंग करने का भी वादा किया था ताकि वीरप्पन और उनके परिवार को गलत तरीके से पेश न किया जा सके। कुछ फिल्म मेकर्स ने मेरे पति की छवि को खराब करके पैसा बनाया है। मुझे फिल्म को सभी 4 भाषाओं में देखना है।’

mutthulakshmi

मुथुलक्ष्मी का यह भी कहना है, ‘हमने बहुत कुछ सहा है। उनकी मौत के बाद मैंने तीन साल जेल में गुजारे हैं। मुझ पर कई झूठे केस लगाए गए। मैं जानती हूं कि मेरा परिवार किन प्रताडऩाओं से गुजरा है। हम धीरे-धीरे इससे बाहर निकल रहे हैं। अगर इस फिल्म में मुझे गलत तरीके से दिखाया जाता है तो मुझे डर है कि मेरे बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।’

गौरतलब है कि कन्नड़ एक्ट्रेस यगना शेट्टी ने फिल्म में मुथुलक्ष्मी का रोल निभाया है। फिल्म 2004 के ‘ऑपरेशन कुकून’ पर आधारित है। 

ट्रेंडिंग वीडियो