scriptअब तक नहीं हुई शतप्रतिशत प्रोफाइल अपग्रेड | Many students will be deprived of scholarships consolidated | Patrika News

अब तक नहीं हुई शतप्रतिशत प्रोफाइल अपग्रेड

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 03, 2016 08:07:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

समेकित छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे कई छात्र…समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अब तक छात्रों की प्रोफाइल अपग्रेडशन का
कार्य शतप्रतिशत नहीं हो सका है। इसके कारण जिले के अधिकांश छात्र शासन की
योजनाओं से वंचित हो जाएेंगे।

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अब तक छात्रों की प्रोफाइल अपग्रेडशन का कार्य शतप्रतिशत नहीं हो सका है। इसके कारण जिले के अधिकांश छात्र शासन की योजनाओं से वंचित हो जाएेंगे। शैक्षणिक कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा जिले के पात्र छात्रों को भुगतना पडेग़ा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समग्र पोर्टल पर चार लाख 21 हजार 799 छात्र-छात्राओं की मैपिंग की गई थी।

जिसमें से चार लाख 17 हजार 809 छात्रों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किया गया। जबकि तीन हजार 990 छात्रों की प्रोफाइल अब तक अपग्रेड नहीं हुई है। वहीं विभाग से चार लाख 15 हजार 222 प्रकरणों पर शासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। गौरतलब हो कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभ पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके खाते में राशि ट्रांसफर कर दिए की योजना है। इसके लिए ‘वन क्लिक योजना बनाई गई है।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं की बैंक खाता क्रमांक सहित संपूर्ण जानकारी मांगी है। वहीं विभाग द्वारा बार-बार तिथियों में भी संशोधन किया गया। इसके बावजूद अब तक उपरोक्त कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं अधिकारी तकनीकी एवं इंटरनेट की समस्या इसका कारण बता रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो