script‘व्यक्तित्व को गढ़ता है राष्ट्रीय सेवा योजना | National service Scheme | Patrika News

‘व्यक्तित्व को गढ़ता है राष्ट्रीय सेवा योजना

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 24, 2016 07:56:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

पीजी कॉलेज के राधाकृष्णनन सभागार में शनिवार को 47वां राष्ट्रीय सेवा
योजना का स्थापना दिवस प्राचार्य डॉ. सुभाष लव्हाले की अध्यक्षता में मनाया
गया।

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज के राधाकृष्णनन सभागार में शनिवार को 47वां राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस प्राचार्य डॉ. सुभाष लव्हाले की अध्यक्षता में मनाया गया। शुभारंभ डॉ. जेएस पूशाम ने रासेयो के स्थापना के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। डॉ. लव्हाले ने स्वयंसेवक को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो युवा पीढ़ी को सर्वांगीण विकास में एक दिशा देता है। मुख्य वक्ता डॉ. राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि रासेयो व्यक्तित्व को गढ़ता है।

आमंत्रित अतिथि डॉ. टीकमणि ने कहा कि जो भी कार्य करें मन से करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एलके चंदेला ने कहा कि रासेयो से व्यक्ति को रचनात्मक प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर डॉ. सीडी राव, वरिष्ठ छात्र शिवा सरसवार, रासेयो स्वयंसेवक शिवसिंग डेहरिया, सुजीत पहाडे, अजय विहारे, सौरभ मिश्रा, अरविंद डेहरिया ,नेहा बानवंशी, स्वप्निल व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वयंसवेकों ने परिसर की साफ-सफाई कर पौधरोपण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो